नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में सड़क हादसे में घायल किशोरी की मदद के बहाने कथित तौर पर दुष्कर्म करने जैसे हैवानियत का मामला सामने आया है. घटना थाना फेस-एक क्षेत्र के सेक्टर-5 के पास हुई. पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता ने थाना फेज-1 पुलिस को शिकायत दी थी. आराेप लगाया है कि सेक्टर तीन में पूजा सामग्री की दुकान चलाकर परिवार का गुजारा करता है. होली(दुलहंडी) को शाम के समय उसका भाई और उनकी 16 वर्षीया बेटी सेक्टर आठ स्थित नानी के घर गये थे.
इस दौरान शिकायतकर्ता के भाई ने दोस्तों के साथ शराब पी ली थी. उसके बाद वह किशोरी को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर सेक्टर पांच आ रहा था. सेक्टर 5 में उनकी बाइक से एक बच्चे की ठाेकर लग गयी. बच्चा मामूली रूप से घायल हो गया. हादसे में उनका भाई काे चाेट लगी. वह डरकर भाग गया, जबकि बेटी घायल हो गई. इसके बाद अजय नाम का एक युवक मौके पर आया और मदद के बहाने किशोरी को जबरन अपने साथ चिराग दिल्ली ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़ेंः पिता ने मासूम बच्चियों पर चाकू से किया हमला, गिरफ्तार
जब पीड़िता का चाचा आया तब किशोरी ने उन्हें सारी बात बताई. फिर किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी 2 रजनीश वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा 21 मार्च को अभियोग पंजीकृत कराया गया था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.