ETV Bharat / city

हल्दीराम कंपनी का डाटा हैक, वापस करने के लिए मांगे 7.50 लाख रुपये - हल्दीराम कंपनी साइबर अटैक

हल्दीराम कंपनी के डीजीएम आईटी विभाग अजीज खान ने थाना सेक्टर 58 पुलिस को लिखित शिकायत दी है. जिसमें बताया गया है कि 12 जुलाई की रात में कॉरपोरेट ऑफिस के सर्वर पर वायरस अटैक किया गया है. जिसमें मार्केटिंग विभाग से लेकर कई विभाग का डाटा डिलीट कर दिया गया है. काफी जरूरी फाइलें गायब हैं. कंपनी द्वारा पहले आंतरिक जांच कराई गई है.

Ransomware attack on Haldiram company server data theft matter
हल्दीराम कंपनी रैनसमवेयर अटैक हल्दीराम रैनसमवेयर अटैक हल्दीराम कंपनी साइबर अटैक हल्दीराम सर्वर रैनसमवेयर अटैक
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के नोएडा में विश्व की मशहूर फूड एंड पैकेजिंग कंपनी हल्दीराम का नाम ही काफी है. हल्दीराम कंपनी पर साइबर हैकरों ने अटैक किया है. साइबर अटैक करने वालों ने कंपनी की मार्केटिंग समेत कई डाटा को डिलीट कर दिया है. वहीं कंपनी के महत्वपूर्ण डाटा के चोरी होने का भी मामला सामने आया है. जिसकी वजह से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है.

'जल्द ही की जाएगी आरोपियों की गिरफ्तारी'

डाटा वापस करने के एवज में साइबर हैकरों ने करीब सात से साढे़ 7 लाख रुपये की मांग की है. कंपनी पर यह साइबर अटैक 12 जुलाई 20 को रात में हुआ था. इसके बाद हल्दीराम कंपनी के आईटी विभाग द्वारा थाना सेक्टर 58 में तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


हैकरों ने हल्दीराम कंपनी का डाटा किया हैक

नोएडा के थाना सेक्टर 58 में हल्दीराम कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस है. जहां से कंपनी का आईटी डिपार्टमेंट चलता है. कंपनी के डीजीएम आईटी विभाग अजीज खान ने थाना सेक्टर 58 पुलिस को लिखित शिकायत दी है. जिसमें बताया गया है कि 12 जुलाई की रात में कॉरपोरेट ऑफिस के सर्वर पर वायरस अटैक किया गया है. जिसमें मार्केटिंग विभाग से लेकर कई विभाग का डाटा डिलीट कर दिया गया है. काफी जरूरी फाइलें गायब हैं. कंपनी द्वारा पहले आंतरिक जांच कराई गई है. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों और वायरस अटैक करने वालों से चैट हुई है. जिसमें हैकरों ने डाटा वापस करने के लिए कंपनी से सात लाख रुपये मांगे है.

'जल्द ही की जाएगी आरोपियों की गिरफ्तारी'

इस मामले में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा डाटा हैक किए जाने की जानकारी दी गई है. जिसकी जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि कंपनी के सर्वर पर रैनसमवेयर अटैक किया गया है. मामले में शामिल आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मैसेज के माध्यम से साइबर अटैक करने वालों ने कंपनी से पैसे की मांग की है, जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के नोएडा में विश्व की मशहूर फूड एंड पैकेजिंग कंपनी हल्दीराम का नाम ही काफी है. हल्दीराम कंपनी पर साइबर हैकरों ने अटैक किया है. साइबर अटैक करने वालों ने कंपनी की मार्केटिंग समेत कई डाटा को डिलीट कर दिया है. वहीं कंपनी के महत्वपूर्ण डाटा के चोरी होने का भी मामला सामने आया है. जिसकी वजह से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है.

'जल्द ही की जाएगी आरोपियों की गिरफ्तारी'

डाटा वापस करने के एवज में साइबर हैकरों ने करीब सात से साढे़ 7 लाख रुपये की मांग की है. कंपनी पर यह साइबर अटैक 12 जुलाई 20 को रात में हुआ था. इसके बाद हल्दीराम कंपनी के आईटी विभाग द्वारा थाना सेक्टर 58 में तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


हैकरों ने हल्दीराम कंपनी का डाटा किया हैक

नोएडा के थाना सेक्टर 58 में हल्दीराम कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस है. जहां से कंपनी का आईटी डिपार्टमेंट चलता है. कंपनी के डीजीएम आईटी विभाग अजीज खान ने थाना सेक्टर 58 पुलिस को लिखित शिकायत दी है. जिसमें बताया गया है कि 12 जुलाई की रात में कॉरपोरेट ऑफिस के सर्वर पर वायरस अटैक किया गया है. जिसमें मार्केटिंग विभाग से लेकर कई विभाग का डाटा डिलीट कर दिया गया है. काफी जरूरी फाइलें गायब हैं. कंपनी द्वारा पहले आंतरिक जांच कराई गई है. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों और वायरस अटैक करने वालों से चैट हुई है. जिसमें हैकरों ने डाटा वापस करने के लिए कंपनी से सात लाख रुपये मांगे है.

'जल्द ही की जाएगी आरोपियों की गिरफ्तारी'

इस मामले में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा डाटा हैक किए जाने की जानकारी दी गई है. जिसकी जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि कंपनी के सर्वर पर रैनसमवेयर अटैक किया गया है. मामले में शामिल आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मैसेज के माध्यम से साइबर अटैक करने वालों ने कंपनी से पैसे की मांग की है, जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.