नई दिल्ली/नोएडा : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नोएडा के डीएनडी से हाथरस जाने की अनुमति मिल गई है. राहुल और प्रियंका सहित पांच लोगों को हाथरस जाने की अनुमति उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दी गई है. हालांकि डीएनडी में लंबे जाम और काफी जद्दोजहद के बाद राहुल गांधी और प्रियंका सहित पांच लोगों को हाथरस जाने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गई.
डीएनडी पर जब कांग्रेस के कार्यकर्ता जबरन राहुल गांधी के साथ जाने की जिद करने लगे तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. लाठीचार्ज में मीडियाकर्मी और कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे. मौके की नजाकत को समझते हुए प्रशासन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित 5 लोगों को तुरंत हाथरस जिला के लिए रवाना किया. इसके अलावा सैकड़ों कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता डीएनडी पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिए गए. इन्हें डीएनडी से आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है.
राहुल और प्रियंका पांच अन्य लोगों सहित हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए रवाना हो चुके हैं. हालांकि कांग्रेस नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को डीएनडी पर ही रोक दिया गया है. यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस का कहना है कि अगर कार्यकर्ता और कांग्रेस नेताओं को डीएनडी से जाने दिया गया है तो सभी राहुल गांधी के काफिले में शामिल हो सकते हैं. इसलिए इन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है.
यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर पर भी रोके गए राहुल गांधी
डीएनडी से निकलकर राहुल गांधी यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए हाथरस रवाना हुए. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर एक बार फिर रोका गया है, और उनके काफिले में बिना अनुमति के शामिल हुए लोगों को रोक दिया गया. वहां से सिर्फ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य तीन को जाने की अनुमति प्रशासन दी गई. उनके साथ काफिले में बिना अनुमति शामिल हुए लोगों को वहां से वापस कर दिया गया है.