नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: रागिनी गायिका सुषमा की हत्या की गुत्थी सुलझाने में अभी पुलिस उलझी हुई है. फिलहाल वो तीन एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है. इसमें संपत्ति विवाद, जागरण कार्यक्रम के पैसे का विवाद और दो पतियों के बीच एक पत्नी का विवाद शामिल है. हालांकि पुलिस का दावा है कि उसके हाथ कुछ अहम सबूत लगे हैं और वह शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर देगी.
लोक कलाकार रागिनी गायिका सुषमा का मित्रा सोसायटी में मकान है. मकान के सामने बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिस समय ये वारदात हुई उस समय सुषमा बुलंदशहर से लौटकर घर के सामने कार से उतर रही थी.
चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड
दरअसल, 19 अगस्त को सुषमा पर बुलंदशहर में एक कार्यक्रम में गई थीं. वहां उन पर जानलेवा हमला हुआ था. सुषमा ने उस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बीच बुलंदशहर के एसएसपी ने सुषमा के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नई मंडी चौकी प्रभारी राजीव कौशिक को सस्पेंड कर दिया है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
एक अक्टूबर को सुषमा पुलिस से अपने उसी मामले की प्रोग्रेस जानने बुलंदशहर गई थी. मृतक सुषमा के भाई का आरोप है कि बुलंदशहर पुलिस की लापरवाही ने उसकी बहन की जान ले ली. अगर पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई करती तो उसकी हत्या नहीं होती.
'तेजी से नाम कमा रही थी सुषमा'
प्रख्यात रागिनी गायक ब्रह्मपाल सिंह नागर ने इस मामले में नाराजगी जताई. उनका कहना है कि वह तेजी से नाम कमा रही थी. उसके बार-बार पुलिस से कार्रवाई करने और सुरक्षा देने की गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने गौर नहीं किया. बीते कुछ महीनों के दौरान यूपी और हरियाणा में रागिनी गायिकाओं की हत्या के बाबत ब्रह्मपाल नागर ने कहा कि तरक्की से जलने वालों की कमी नहीं होती है.
'शक के दायरे में लिव-इन पार्टनर'
पुलिस का कहना है कि सुषमा पहले पति से अलग हो गई थी. फिलहाल वो हरेंद्र नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही थी. बताया जाता है कि जिस फ्लैट में वो रहती थी, वो हरेंद्र ने उसे दिया था.
पुलिस का कहना है कि हरेंद्र भी संदेह के दायरे में है. सूत्र बताते हैं कि बीते कुछ दिनों से सुषमा और हरेंद्र के बीच पट नहीं रही थी. सुषमा अपने हुनर की बदौलत तेजी से शोहरत और पैसा दोनों कमा रही थी. जबकि प्रॉपर्टी का काम करने वाले हरेंद्र का धंधा काफी दिनों से बेहद मंदा चल रहा है.
'कान्ट्रैक्ट किलर के शामिल होने की आशंका'
एसपी रणविजय सिंह का कहना है कि रागिनी गायिका सुषमा की हत्या में कान्ट्रैक्ट किलर के शामिल होने की आशंका है. पुलिस के हाथ कुछ ठोस सबूत लगे हैं. सीसीटीवी के अलावा टेक्निकल टीम ने काफी साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस अपराधी के बेहद करीब है. किसी भी वक्त पुलिस इस मामले का खुलासा कर देगी.