ETV Bharat / city

लॉकडाउन: राधा कृष्ण रसोई का 51 दिन का संकल्प पूरा, मजदूरों को खिला रहे थे भोजन

नोएडा में राधा कृष्णा रसोई ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण के 51 दिन के संकल्प को पूरा किया. जिस तरह से ये रसोई निरंतर सेवा कर रही थी. ठीक उसी तरह आज भोजन वितरण कर राधा कृष्णा रसोई का समापन किया गया.

ood distribution among needy in lockdown
लॉकडाउन में मजदूरों को खिला रहे थे भोजन
author img

By

Published : May 20, 2020, 2:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बीजेपी युवा मोर्चा ग्रेटर नोएडा के मंडल अध्यक्ष अतुल प्रधान और उनकी समस्त टीम की ओर से 51 दिनों का लिया गया संकल्प आज पूरा कर अपनी राधा कृष्णा रसोई का समापन किया गया. राधा कृष्ण रसोई के 51 दिन हुए पूरे हो गए हैं. अब से जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी जाएगी.

लॉकडाउन में मजदूरों को खिला रहे थे भोजन



51वें दिन में बनवाया मटर पनीर

जिस तरह से ये रसोई निरंतर सेवा कर रही थी. ठीक उसी तरह आज भोजन वितरण कर राधा कृष्णा रसोई का समापन किया गया. आखिरी दिन प्रवासी श्रमिकों को मटर पनीर और पूरी बांटी गईं. अतुल प्रधान ने बताया कि अब हमारी टीम सड़कों पर अपने-अपने घर पर जाने वाले प्रवासियों को सूखा राशन वितरण करने का कार्य करेगी.

अतुल प्रधान और उनकी समस्त टीम जतिन शर्मा, प्रदीप शर्मा, रजनीश शास्त्री, संदीप खारी, बबलू खान, मनोज पंडित, टिंकू खारी, विनोद शर्मा, लाला खारी, अनुज खारी, सोनू खारी, पंकज शर्मा, कुलदीप शर्मा बाकी सभी स्वयंसेवकों ने निस्वार्थ रूप से इस वैश्विक महामारी में सेवा करके मानवता की मिसाल दी है.

नई दिल्ली/नोएडा: बीजेपी युवा मोर्चा ग्रेटर नोएडा के मंडल अध्यक्ष अतुल प्रधान और उनकी समस्त टीम की ओर से 51 दिनों का लिया गया संकल्प आज पूरा कर अपनी राधा कृष्णा रसोई का समापन किया गया. राधा कृष्ण रसोई के 51 दिन हुए पूरे हो गए हैं. अब से जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी जाएगी.

लॉकडाउन में मजदूरों को खिला रहे थे भोजन



51वें दिन में बनवाया मटर पनीर

जिस तरह से ये रसोई निरंतर सेवा कर रही थी. ठीक उसी तरह आज भोजन वितरण कर राधा कृष्णा रसोई का समापन किया गया. आखिरी दिन प्रवासी श्रमिकों को मटर पनीर और पूरी बांटी गईं. अतुल प्रधान ने बताया कि अब हमारी टीम सड़कों पर अपने-अपने घर पर जाने वाले प्रवासियों को सूखा राशन वितरण करने का कार्य करेगी.

अतुल प्रधान और उनकी समस्त टीम जतिन शर्मा, प्रदीप शर्मा, रजनीश शास्त्री, संदीप खारी, बबलू खान, मनोज पंडित, टिंकू खारी, विनोद शर्मा, लाला खारी, अनुज खारी, सोनू खारी, पंकज शर्मा, कुलदीप शर्मा बाकी सभी स्वयंसेवकों ने निस्वार्थ रूप से इस वैश्विक महामारी में सेवा करके मानवता की मिसाल दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.