ETV Bharat / city

गौैतमबुद्ध नगर: प्रॉपर्टी की 'मेगा सेल', यहां मिलेगा सपनों का घर - गौतमबुद्ध नगर प्रॉपर्टी सेल मेला

गौतमबुद्ध नगर में प्रॉपर्टी सेल मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में जिसमें एटीएस, टाटा, सुपरटेक, भूटानी, गौड़, गोदरेज, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर सहित कई बड़े बिल्डर के प्रतिनिधि पहुंचे हैं.

Property Sale Fair Gautam Budh Nagar
बड़े बिल्डर के लिए मेगा सेल
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 12:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कपड़ों की सेल, जूतों की सेल तो देखी होगी आपने लेकिन आज गौतमबुद्ध नगर में एक अनोखी सेल देखने को मिली. ये सेल प्रॉपर्टी को लेकर थी. इसका शुभारंभ इन्वेस्टर क्लिनिक ने किया. दिल्ली एनसीआर के बड़े बिल्डर्स को आमंत्रित किया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि सेल में 2 हजार से ज्यादा बायर्स पहुंचेंगे.

प्रॉपर्टी की 'मेगा सेल' मेले का आयोजन

फ्री रजिस्ट्री
इन्वेस्टर क्लिनिक नोएडा के सेक्टर-18 में प्रॉपर्टी मेगा सेल का आयोजन किया. मनपसंद दामों पर प्रॉपर्टी के साथ कई आकर्षण उपहार भी रखे गए हैं. जिसमें खासतौर पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री को फ्री किया गया है.

इयर एंड प्रॉपर्टी सेल
इन्वेस्टर क्लिनिक के डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) रजत टंडन ने बताया कि इन्वेस्टर क्लिनिक नए आईडिया के साथ बायर्स के बीच में पहुंच रहा है. इन्वेस्टर क्लीनिक क्रिसमस के मौके पर बायर्स को गिफ्ट देने के लिए पहल शुरू की गई है.

बड़े बिल्डर के लिए मेगा सेल
इन्वेस्टर क्लिनिक डे टॉप डेवलपर्स को इनवाइट किया गया है. जिसमें एटीएस, टाटा, सुपरटेक, भूटानी, गौड़, गोदरेज, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर सहित कई बड़े बिल्डर के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. प्रॉपर्टी सेल्स पर आकर्षक उपहार भी रखे गए. जिसमें 60 ग्राम गोल्ड भी मिलेगा. 13 लाख रुपये से प्रॉपर्टी की शुरुआत, निम्न वर्ग के लोगों को ध्यान में रख इयर एंड सेल का आयोजन किया गायस है.

नई दिल्ली/नोएडा: कपड़ों की सेल, जूतों की सेल तो देखी होगी आपने लेकिन आज गौतमबुद्ध नगर में एक अनोखी सेल देखने को मिली. ये सेल प्रॉपर्टी को लेकर थी. इसका शुभारंभ इन्वेस्टर क्लिनिक ने किया. दिल्ली एनसीआर के बड़े बिल्डर्स को आमंत्रित किया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि सेल में 2 हजार से ज्यादा बायर्स पहुंचेंगे.

प्रॉपर्टी की 'मेगा सेल' मेले का आयोजन

फ्री रजिस्ट्री
इन्वेस्टर क्लिनिक नोएडा के सेक्टर-18 में प्रॉपर्टी मेगा सेल का आयोजन किया. मनपसंद दामों पर प्रॉपर्टी के साथ कई आकर्षण उपहार भी रखे गए हैं. जिसमें खासतौर पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री को फ्री किया गया है.

इयर एंड प्रॉपर्टी सेल
इन्वेस्टर क्लिनिक के डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) रजत टंडन ने बताया कि इन्वेस्टर क्लिनिक नए आईडिया के साथ बायर्स के बीच में पहुंच रहा है. इन्वेस्टर क्लीनिक क्रिसमस के मौके पर बायर्स को गिफ्ट देने के लिए पहल शुरू की गई है.

बड़े बिल्डर के लिए मेगा सेल
इन्वेस्टर क्लिनिक डे टॉप डेवलपर्स को इनवाइट किया गया है. जिसमें एटीएस, टाटा, सुपरटेक, भूटानी, गौड़, गोदरेज, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर सहित कई बड़े बिल्डर के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. प्रॉपर्टी सेल्स पर आकर्षक उपहार भी रखे गए. जिसमें 60 ग्राम गोल्ड भी मिलेगा. 13 लाख रुपये से प्रॉपर्टी की शुरुआत, निम्न वर्ग के लोगों को ध्यान में रख इयर एंड सेल का आयोजन किया गायस है.

Intro:कपड़ों की सेल जूतों की सेल तो देखी होगी आपने लेकिन आज गौतम बुध नगर में एक अनोखी सेल देखने को मिली। यह मेरा सेल प्रॉपर्टी को लेकर थी इससे का शुभारंभ इन्वेस्टर क्लिनिक ने किया है। दिल्ली एनसीआर के बड़े बिल्डर्स को आमंत्रित किया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि सेल में दो हजार से ज्यादा वायरस पहुंचेंगे।


Body:"इयर एंड प्रॉपर्टी सेल"
इन्वेस्टर क्लिनिक के डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) रजत टंडन ने बताया कि इन्वेस्टर क्लिनिक नए आईडिया के साथ बायर्स के बीच में पहुंच रहा है। इन्वेस्टर क्लीनिक क्रिसमस के मौके पर बायर्स को गिफ्ट देने के लिए पहल शुरू की गई है।

"बड़े बिल्डर की मेगा सेल"
इन्वेस्टर क्लिनिक डे टॉप डेवलपर्स को इनवाइट किया गया है जिसमें एटीएस, टाटा, सुपरटेक, भूटानी, गौड़, गोदरेज, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर सहित कई बड़े बिल्डर के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। प्रॉपर्टी सेल्स पर आकर्षक उपहार भी रखे गए, जिसमें 60 ग्राम गोल्ड भी मिलेगा। 13 लाख रुपये से प्रॉपर्टी की शुरुआत, निम्न वर्ग के लोगों को ध्यान में रख इयर एंड सेल का आयोजन किया गायस है।



Conclusion:"फ्री रजिस्ट्री"
इन्वेस्टर क्लिनिक नोएडा के सेक्टर 18 में प्रॉपर्टी मेगा सेल का आयोजन किया। मनपसंद दामों पर प्रॉपर्टी के साथ कई आकर्षण उपहार भी रखे गए हैं। जिसमें खासतौर पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री को फ्री किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.