नई दिल्लीः बुलंदशहर के अनूप शहर में रहने वाले पति पत्नी ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में में इलाज कराने आते थे. युवक ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और इसका इलाज काफी समय से यहां चल रहा था.
पीड़ित ने बताया कि अब अस्पताल में इलाज के लिए उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए 28 हजार रुपए की मांग की गई है, जिसमें 8 हजार रुपए की ऑपरेशन किट ही बताई गई है. वहीं इतने पैसे नहीं देने पर अस्पताल ने इलाज करने से मना कर दिया है.
पीड़ित ने पत्नी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में उन्होंने बताया कि उसके पास इस समय पैसे नहीं है. पीड़ित का आरोप है कि एक अन्य अस्पताल ने भी उनकी पत्नी का इलाज करने से मना कर दिया है.