नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में स्वास्थ्य विभाग के सभी दावे खोखले मालूम पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. जहां गर्भवती महिला को एम्बुलेंस नहीं मिलने पर उसे मजबूरन माल ढोने वाले वाहन में जिला अस्पताल ले जाना पड़ा.
क्या है पुरा मामला
नोएडा के सेक्टर 5 हरौला के रहने वाला एक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी के लिए एम्बुलेंस के लिए तीन बार कॉल करता है, लेकिन इसके बावजूद एम्बुलेंस नहीं पहुंचती है. मजबूर गर्भवती महिला के पति मोहम्मद मुर्शीद को माल ढोने वाली वाहन से पत्नी को सेक्टर 30 ज़िला अस्पताल पहुंचाता है. वहीं इस मामले को लेकर CMS डॉक्टर वंदना शर्मा ने कहा कि एम्बुलेंस की जवाबदेही CMO की है उनसे बात करें.
"कई बार कॉल करने पर भी नहीं आई एंबुलेंस"
मोहम्मद मुर्शीद ने बताया कि उनकी पत्नी नरगिस गर्भवती हैं. दर्द उठने के बाद उन्होंने एंबुलेंस बुलाने के लिए तीन बार कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के चलते उन्हें अपनी पत्नी को माल ढोने वाली वाहन से जिला अस्पताल लेकर जाना पड़ा. उनके पति ने जानकारी देते हुए बताया कि वह काम पर गए थे, उन्हें सूचना मिली की तीन बार कॉल करने पर भी एंबुलेंस नहीं पहुंची है और पत्नी को तेज दर्द उठ रहा है. तो वह वहां से माल ढोने वाले वाहन को लेकर हरौला पहुंचे और घर से पत्नी को लेकर जिला अस्पताल गए.