ETV Bharat / city

समय पर इलाज न मिलने से गर्भवती महिला ने अस्पताल के गेट पर तोड़ा दम

नोएडा में एक 8 महीने की गर्भवती महिला को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा. वहीं करीब आधा दर्जन अस्पताल के चक्कर काटने के बाद महिला ने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल के गेट पर दम तोड़ दिया.

pregnant lady dies due to lack of timely treatment at hospital gate in noida
गर्भवती महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 12:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः कोरोना वायरस बीमारी आड़ में अस्पताल मरीजों को लेने से मना कर रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि मरीजों की हालत गंभीर होने बावजूद दूसरे अस्पताल में जाने की सलाह दी जाती है. जिसके चलते समय पर मरीज को इलाज नहीं मिल पाता है और उसकी मौत हो जाती है.

गर्भवती महिला ने अस्पताल के गेट पर तोड़ा दम

ऐसा ही एक मामला नोएडा में आया है, जहां 8 महीने की गर्भवती महिला को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा. प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों ने भी भर्ती करने से मना कर दिया. वहीं जिस अस्पताल में इलाज चल रहा था, उसने भी दूसरे अस्पताल में जाने की सलाह दे डाली.

अस्पताल के गेट पर तोड़ा दम

आखिर महिला ने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल के गेट पर दम तोड़ दिया. मामले को तूल पकड़ता देख जिला प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर जिलाधिकारी की टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए. मरने वाली गर्भवती महिला गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली थी.

आरोप लगाया गया कि जेम्स हॉस्पिटल मैक्स, एएसआई, जिला अस्पताल, शिवालिक, शारदा अस्पतालों ने महिला को एडमिट करने से मना कर दिया था. वहीं गर्भवती महिला ने जेम्स अस्पताल के गेट पर एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. बता दें कि शिवालिक हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा था, जिसने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया था.

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा पूरे प्रकरण की जांच अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक अहोरी को सौंपी गई है. जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों को इस प्रकरण में तत्काल जांच करते हुए कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

नई दिल्ली/नोएडाः कोरोना वायरस बीमारी आड़ में अस्पताल मरीजों को लेने से मना कर रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि मरीजों की हालत गंभीर होने बावजूद दूसरे अस्पताल में जाने की सलाह दी जाती है. जिसके चलते समय पर मरीज को इलाज नहीं मिल पाता है और उसकी मौत हो जाती है.

गर्भवती महिला ने अस्पताल के गेट पर तोड़ा दम

ऐसा ही एक मामला नोएडा में आया है, जहां 8 महीने की गर्भवती महिला को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा. प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों ने भी भर्ती करने से मना कर दिया. वहीं जिस अस्पताल में इलाज चल रहा था, उसने भी दूसरे अस्पताल में जाने की सलाह दे डाली.

अस्पताल के गेट पर तोड़ा दम

आखिर महिला ने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल के गेट पर दम तोड़ दिया. मामले को तूल पकड़ता देख जिला प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर जिलाधिकारी की टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए. मरने वाली गर्भवती महिला गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली थी.

आरोप लगाया गया कि जेम्स हॉस्पिटल मैक्स, एएसआई, जिला अस्पताल, शिवालिक, शारदा अस्पतालों ने महिला को एडमिट करने से मना कर दिया था. वहीं गर्भवती महिला ने जेम्स अस्पताल के गेट पर एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. बता दें कि शिवालिक हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा था, जिसने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया था.

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा पूरे प्रकरण की जांच अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक अहोरी को सौंपी गई है. जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों को इस प्रकरण में तत्काल जांच करते हुए कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.