नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद नोएडा सेक्टर-20 में बिजली कर्मियों ने बिजली ऑफिसर कॉलोनी से सेक्टर 16 चीफ इंजीनियर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला और निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में नारेबाजी भी की. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के बिजलीकर्मी जूनियर इंजीनियर, अभियंता ने मशाल पकड़कर पैदल मार्च किया है.
करो या मरो की भूमिका में विद्युतकर्मी
जूनियर इंजीनियर एके यादव ने बताया कि मशाल सेक्टर 20 से सेक्टर 16 चीफ इंजीनियर ऑफिस के लिए निकाला जा रहा है. निजीकरण के विरोध में सभी बिजली कर्मी सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी वर्ग के अधिकारी इसमें शामिल हैं और निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. जेई ने बताया कि सरकार अगर अभी भी नहीं चेती तो एक बड़ा आंदोलन होगा और बिजली कर्मी करो या मरो की भूमिका में रहेंगे.