नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. बता दें कि 2 दिनों से तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन गुरुवार को प्रदूषण बढ़ गया. नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 380 के पार और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पहुंच गया है.
प्रदूषण का स्तर रेड श्रेणी में पहुंचा
24 घंटे पहले तक नोएडा जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के नीचे पहुंच गया था. अनुमान था कि AQI निचले स्तर पर आएगा, लेकिन हवा की गति थमने के चलते आज के दिन AQI 380 पहुंच गया है. हवा धीमी होने की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. इस वजह से अगले 24 घंटे में प्रदूषण का स्तर रेड श्रेणी यानि बेहद खराब स्थिती में पहुंच गया.
'मॉर्निंग वॉक लाभदायक नहीं हानिकारक'
स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. जानकारों के मुताबिक हवा की धीमी गति बढ़ते प्रदूषण का कारण है. मॉर्निंग वॉक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती थी लेकिन बढ़ते प्रदूषण के चलते मॉर्निंग वॉक हानिकारक हो गई है.