नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए वोटरों को लुभाने के लिए अवैध शराब व अन्य प्रतिबंधित सामग्री को रोकने के लिये सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में थाना कासना पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल के सिरसा कट पर एक संदिग्ध कार में सवार चार लोगों को पकड़ा है. कार की डिग्गी से 25 लाख रुपये बरामद किए हैं.
चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए जा रहा था पैसा
कासना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सिरसा कट के पास एक संदिग्ध कार को आते देखा. जिसे रोककर तलाशी ली गयी तो गाड़ी की डिग्गी से एक मुश्त 25 लाख रूपये कागजो में लिपटे हुए एक बैग में रखे हुए बरामद किये गये. गाड़ी में बैठे लोगो से नाम पता पुछा तो उन्होंने अपना नाम रोहित गर्ग, मृदुल गर्ग, विवेक गर्ग, देवेन्द्र गर्ग ये सभी डी-199 सैक्टर पी-3 ग्रेटर नोएडा के निवासी बताया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिकेट ड्यूटी में लगी पुलिस टीम ने पकड़ा चोर, बाइक और मोबाइल फोन बरामद
आयकर विभाग को दी गई जानकारी
एडिसनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, न ही कोई संतोषजनक जवाब दे सके. बातों से ऐसा लगा कि रुपयों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खर्च करने के उद्देश्य से कहीं ले जा रहे थे. बरामद 25 लाख रुपयों को जब्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया हैं.