ETV Bharat / city

Drug Party in Noida: लॉकडाउन में नशीली पार्टी, विदेशी महिला समेत 15 गिरफ्तार

नोएडा फेस 2 पुलिस ने हाईप्रोफाइल सोसायटी के एक फ्लैट पर छापामार कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन कर पार्टी (Drug Party in Noida) कर रहे 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक विदेशी महिला भी शामिल है. मौके से नशीली चीजें भी बरामद हुई हैं.

Drug Party in Noida
लॉकडाउन में नशीली पार्टी
author img

By

Published : May 31, 2021, 12:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस ने हाईप्रोफाइल सोसायटी के एक फ्लैट पर छापामार कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक विदेशी महिला भी शामिल है. ये सभी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पार्टी (Drug Party in Noida) कर रहे थे.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों में से 12 को जमानत दे दी, जबकि 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मौके से नशीली चीजें भी बरामद हुई हैं. नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने इनके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, 7 अलग-अलग मार्का की अंग्रेजी शराब, 7 हुक्के व घटना में प्रयुक्त कार होण्डा सिटी बरामद हुई है.

लॉकडाउन का उल्लंघन कर हो रही थी पार्टी

एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्लैट संख्या 1843 एटीएस विलेज सेक्टर 93 नोएडा में काफी लोग लाॅकडाउन व प्रशासनिक आदेशो का उल्लंघन कर रहे हैं. इस पार्टी में हाई डेसीबल में म्यूजिक भी बजाया जा रहा था. जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हिए 15 लोगों को हिरासत में लिया गया.

प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि फ्लैट के मालिक और उनकी पत्नी और एक विदेशी महिला द्वारा पार्टी (Drug Party in Noida) आयोजित की गई थी. बाकी 12 लोग इस पार्टी में शामिल होने आए थे.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: एक करोड़ रुपये की लूट का जल्द हो सकता है खुलासा, पुलिस के हाथ लगे सुराग

तीन गिरफ्तार 12 की जमानत

पूछताछ में पता चला कि फ्लैट में रहने वाला एम बी मलिक अन्य 2 महिलाओं के साथ नशे का कारोबार करता है. जिसके आधार पर पुलिस ने 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 188/269/270/290 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम और धारा 60 आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

जबकि पार्टी में शामिल होने आए 12 लोगों के खिलाफ धारा 188/269/270 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. चूंकि जमानतीय अपराध होने के कारण इन्हें रिहा किया गया.

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस ने हाईप्रोफाइल सोसायटी के एक फ्लैट पर छापामार कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक विदेशी महिला भी शामिल है. ये सभी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पार्टी (Drug Party in Noida) कर रहे थे.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों में से 12 को जमानत दे दी, जबकि 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मौके से नशीली चीजें भी बरामद हुई हैं. नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने इनके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, 7 अलग-अलग मार्का की अंग्रेजी शराब, 7 हुक्के व घटना में प्रयुक्त कार होण्डा सिटी बरामद हुई है.

लॉकडाउन का उल्लंघन कर हो रही थी पार्टी

एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्लैट संख्या 1843 एटीएस विलेज सेक्टर 93 नोएडा में काफी लोग लाॅकडाउन व प्रशासनिक आदेशो का उल्लंघन कर रहे हैं. इस पार्टी में हाई डेसीबल में म्यूजिक भी बजाया जा रहा था. जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हिए 15 लोगों को हिरासत में लिया गया.

प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि फ्लैट के मालिक और उनकी पत्नी और एक विदेशी महिला द्वारा पार्टी (Drug Party in Noida) आयोजित की गई थी. बाकी 12 लोग इस पार्टी में शामिल होने आए थे.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: एक करोड़ रुपये की लूट का जल्द हो सकता है खुलासा, पुलिस के हाथ लगे सुराग

तीन गिरफ्तार 12 की जमानत

पूछताछ में पता चला कि फ्लैट में रहने वाला एम बी मलिक अन्य 2 महिलाओं के साथ नशे का कारोबार करता है. जिसके आधार पर पुलिस ने 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 188/269/270/290 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम और धारा 60 आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

जबकि पार्टी में शामिल होने आए 12 लोगों के खिलाफ धारा 188/269/270 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. चूंकि जमानतीय अपराध होने के कारण इन्हें रिहा किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.