ETV Bharat / city

नोएडा में साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, महिला सहित 8 गिरफ्तार

नोएडा (Noida) पुलिस ने साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) करने वाले एक अन्तरराजीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग फ्रॉड करके अब तक लोगों को करोड़ों की चपत लगा चुका था. पुलिस ने गैंग के महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

noida crime news
साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में इनवेस्टमेंट के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने एक महिला सहित 8 को आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 47 लाख रुपये कैश, कार, बाइक, मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किए है.

पकड़े गए आरोपी पॉलिसी देने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा मार्च 2021 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करते हुए अब गिरफ्तार किया गया है. इनवेस्टमेंट के नाम पर करीब दो करोड़ रुपये ठगी की गई. इनमें मास्टर माइंड नीरज ने दिल्ली से एमबीए किया. वह नोएडा में कोलोप्लास्ट कंपनी में 15 लाख रुपये पैकेज में काम करता है.

साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़

इनकी पहचान निखिल जाधव (फर्जी) उर्फ नीरज कुमार, शम्भूनाथ (फर्जी नाम) उर्फ अजहर उर्फ अजहरउद्दीन (असली नाम), एके त्रिपाठी (फर्जी नाम) उर्फ विकास (असली नाम), अटल (फर्जी नाम) उर्फ रामप्रताप (फर्जी नाम) उर्फ अमरपाल (असली नाम), ए.के. गुप्ता (फर्जी नाम) उर्फ सोहन (असली नाम) , स्वाति सेठिया उर्फ प्रीति त्यागी (फर्जी नाम) उर्फ नीतू आर्या (असली नाम), सुनील (फर्जी नाम) उर्फ सुशील (असली नाम), रिहान (फर्जी नाम) उर्फ शाहरूख खान (असली नाम) को अमरपाल के घर डासना से गिरफ्तार किया गया हैं.

ये भी पढ़ें : पीएम सुरक्षा मामले से जुड़े अधिवक्ता को धमकी, दर्ज हुई FIR

डीसीपी नोएडा राजेश यश ने बताया कि इनके द्वारा पूछताछ में अलग-अलग राज्यों जैसे मुंबई, जामनगर गुजरात, पुणे व राजस्थान आदि जगह पर रहने वाले ऐसे लगभग ढाई- 300 लोगों के साथ फ्रॉड किया जा चुका है. इसमें नीरज, अमरपाल व अजहर के द्वारा सभी लोगों को कस्टमर से बात करने का टारगेट दिया जाता था. जो पैसा आता था उसको सभी लोगों में बांटा जाता था. इन लोगों के द्वारा अलग-अलग कंपनियों का डाटा रखा जाता था.

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में इनवेस्टमेंट के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने एक महिला सहित 8 को आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 47 लाख रुपये कैश, कार, बाइक, मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किए है.

पकड़े गए आरोपी पॉलिसी देने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा मार्च 2021 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करते हुए अब गिरफ्तार किया गया है. इनवेस्टमेंट के नाम पर करीब दो करोड़ रुपये ठगी की गई. इनमें मास्टर माइंड नीरज ने दिल्ली से एमबीए किया. वह नोएडा में कोलोप्लास्ट कंपनी में 15 लाख रुपये पैकेज में काम करता है.

साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़

इनकी पहचान निखिल जाधव (फर्जी) उर्फ नीरज कुमार, शम्भूनाथ (फर्जी नाम) उर्फ अजहर उर्फ अजहरउद्दीन (असली नाम), एके त्रिपाठी (फर्जी नाम) उर्फ विकास (असली नाम), अटल (फर्जी नाम) उर्फ रामप्रताप (फर्जी नाम) उर्फ अमरपाल (असली नाम), ए.के. गुप्ता (फर्जी नाम) उर्फ सोहन (असली नाम) , स्वाति सेठिया उर्फ प्रीति त्यागी (फर्जी नाम) उर्फ नीतू आर्या (असली नाम), सुनील (फर्जी नाम) उर्फ सुशील (असली नाम), रिहान (फर्जी नाम) उर्फ शाहरूख खान (असली नाम) को अमरपाल के घर डासना से गिरफ्तार किया गया हैं.

ये भी पढ़ें : पीएम सुरक्षा मामले से जुड़े अधिवक्ता को धमकी, दर्ज हुई FIR

डीसीपी नोएडा राजेश यश ने बताया कि इनके द्वारा पूछताछ में अलग-अलग राज्यों जैसे मुंबई, जामनगर गुजरात, पुणे व राजस्थान आदि जगह पर रहने वाले ऐसे लगभग ढाई- 300 लोगों के साथ फ्रॉड किया जा चुका है. इसमें नीरज, अमरपाल व अजहर के द्वारा सभी लोगों को कस्टमर से बात करने का टारगेट दिया जाता था. जो पैसा आता था उसको सभी लोगों में बांटा जाता था. इन लोगों के द्वारा अलग-अलग कंपनियों का डाटा रखा जाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.