नई दिल्ली/ नोएडा: स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में पुलिस विभाग जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चला रहा है. साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस गैर प्रांत नंबर की एक ट्रक आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक द्वारा ट्रक को तेज गति से भगाते हुए आगे निकल गया. इसपर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक को एटीएस गोल चक्कर के पास रोक लिया. ट्रक चालक खुद को घिरा देखकर ट्रक छोड़कर मौके से भागने लगा और पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो ट्रक में सवार एक को गोली लग गई. वही, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फरार आरोपी को भी कांबिंग के दौरान पकड़ा लिया. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
आरोपियों के कब्जे से हरियाणा की बनी हुई 50 पेटी शराब ऑफिसर चॉइस ब्रांड और 2 तमंचा, कारतूस बरामद किया है. बदमाश ट्रक के अंदर केविन बनाकर शराब को छुपा कर तस्करी करने का काम करते हैं. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी पुलिस जुटा रहा है.
इसे भी पढ़ें:बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाश पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: नोएडा के रास्ते दिल्ली में नहीं जाएंगे मालवाहक वाहन, ये रास्ता खुला है