ETV Bharat / city

नोएडा: एक दिन में 1588 वाहनों को पुलिस ने किया चेक, धारा 144 का सख्ती से पालन

कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन और धारा 144 सीआरपीसी का गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस सख्ती के साथ पालन करा रही है. इसी के तहत पुलिस ने धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 3 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

Noida Strictness on section 144
नोएडा में धारा 144 का सख्ती से पालन
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में कोविड-19 महामारी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लॉकडाउन और धारा 144 का पालन पूरी मुस्तैदी के साथ कराने में लगी हुई है. जिले में 200 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां 24 घंटे पुलिस वाहनों को चेक करने में लगी हुई है कि कोई वाहन या व्यक्ति बिना अनुमति के किसी राज्य या किसी जिले से आने का प्रयास तो नहीं कर रहा.

नोएडा में धारा 144 का सख्ती से पालन

प्रशासन की तरफ से दिए गए ई-पास और परमिट के अतिरिक्त किसी को भी गौतमबुद्ध नगर जिले में आने की अनुमति बॉर्डर पर नहीं दी जा रही है. इसी चेकिंग अभियान के तहत पंद्रह सौ से ज्यादा वाहनों को पुलिस ने चेक किया. वहीं पौने सात सौ वाहनों के चालान भी काटे गए तो कुछ से शुल्क भी वसूले गए हैं.


लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करा रही पुलिस

कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन और धारा 144 सीआरपीसी का गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस सख्ती के साथ पालन करा रही है. इसी के तहत पुलिस ने धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 3 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. वहीं 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है, इसके साथ ही 1588 वाहनों को 200 चेकिंग पॉइंट पर चेक किया गया.

इसके साथ ही पुलिस ने 675 वाहनों के चालान काटे और एक वाहन को सीज किया गया. साथ ही 1200 रुपए शुल्क भी वसूला गया. वहीं लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा 14 वाहनों को आकस्मिक सेवाओं के लिए परमिट भी जारी किए गए हैं.

प्रशासन का कहना

प्रशासन का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों से ये आह्वान किया गया है कि लॉकडाउन में प्रशासन का सहयोग करें और लॉकडाउन का पालन करें. जो भी लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन किसी भी हाल में कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में कोविड-19 महामारी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लॉकडाउन और धारा 144 का पालन पूरी मुस्तैदी के साथ कराने में लगी हुई है. जिले में 200 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां 24 घंटे पुलिस वाहनों को चेक करने में लगी हुई है कि कोई वाहन या व्यक्ति बिना अनुमति के किसी राज्य या किसी जिले से आने का प्रयास तो नहीं कर रहा.

नोएडा में धारा 144 का सख्ती से पालन

प्रशासन की तरफ से दिए गए ई-पास और परमिट के अतिरिक्त किसी को भी गौतमबुद्ध नगर जिले में आने की अनुमति बॉर्डर पर नहीं दी जा रही है. इसी चेकिंग अभियान के तहत पंद्रह सौ से ज्यादा वाहनों को पुलिस ने चेक किया. वहीं पौने सात सौ वाहनों के चालान भी काटे गए तो कुछ से शुल्क भी वसूले गए हैं.


लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करा रही पुलिस

कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन और धारा 144 सीआरपीसी का गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस सख्ती के साथ पालन करा रही है. इसी के तहत पुलिस ने धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 3 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. वहीं 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है, इसके साथ ही 1588 वाहनों को 200 चेकिंग पॉइंट पर चेक किया गया.

इसके साथ ही पुलिस ने 675 वाहनों के चालान काटे और एक वाहन को सीज किया गया. साथ ही 1200 रुपए शुल्क भी वसूला गया. वहीं लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा 14 वाहनों को आकस्मिक सेवाओं के लिए परमिट भी जारी किए गए हैं.

प्रशासन का कहना

प्रशासन का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों से ये आह्वान किया गया है कि लॉकडाउन में प्रशासन का सहयोग करें और लॉकडाउन का पालन करें. जो भी लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन किसी भी हाल में कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.