ETV Bharat / city

नोएडा: मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, स्कूटी, तमंचा, कारतूस बरामद

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से लूटी हुई स्कूटी, मोबाइल, कैश, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:33 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 8:38 PM IST

Police encounter in noida
नोएडा में पुलिस एनकाउंटर

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 3 पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान पुस्ता रोड डूब क्षेत्र गढ़ी चौखंडी पर स्कूटी सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने के बाद घायल हो गए. जबकि मौके से फरार हुए एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उनसे लूट का मोबाइल फोन, स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

नोएडा में पुलिस एनकाउंटर में पुलिस एनकाउंटर

मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, गिरफ्तार
पुलिस हिरासत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जा रहे इन घायल बदमाशों के नाम दीपांशु और प्रदीप ठाकुर हैं. इनके तीसरे साथी अंकित को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. ये तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं. थाना फेज 3 कि टीम पुलिस पर्थला चौक के पास चेकिंग कर रही थी तभी एक स्कूटी आई, जिसको 25 दिसम्बर को बहलोलपुर से सिविल इंजीनियर से लूटा गया था. पुलिस ने जब स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई तो बदमाश पूस्ता की तरफ भागे.

जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस कि जवाबी फायरिंग में स्कूटी पर सवार तीन लोग में से दो दीपांशु और प्रदीप ठाकुर गोली लगने से घायल हो गए. वहीं अंकित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. जिसे पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: टैक्सी चालक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार



बदमाशों पर तीन थानों में कई मुकदमे दर्ज
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये शातिर किस्म के बदमाश हैं. इन पर थाना 58, थाना फेज 3 और थाना लोनी पर लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. इनसे लूटा हुआ मोबाइल फोन, स्कूटी बरामद, कैश, दो तमंचे और करतूस बरामद हुए हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 3 पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान पुस्ता रोड डूब क्षेत्र गढ़ी चौखंडी पर स्कूटी सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने के बाद घायल हो गए. जबकि मौके से फरार हुए एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उनसे लूट का मोबाइल फोन, स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

नोएडा में पुलिस एनकाउंटर में पुलिस एनकाउंटर

मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, गिरफ्तार
पुलिस हिरासत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जा रहे इन घायल बदमाशों के नाम दीपांशु और प्रदीप ठाकुर हैं. इनके तीसरे साथी अंकित को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. ये तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं. थाना फेज 3 कि टीम पुलिस पर्थला चौक के पास चेकिंग कर रही थी तभी एक स्कूटी आई, जिसको 25 दिसम्बर को बहलोलपुर से सिविल इंजीनियर से लूटा गया था. पुलिस ने जब स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई तो बदमाश पूस्ता की तरफ भागे.

जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस कि जवाबी फायरिंग में स्कूटी पर सवार तीन लोग में से दो दीपांशु और प्रदीप ठाकुर गोली लगने से घायल हो गए. वहीं अंकित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. जिसे पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: टैक्सी चालक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार



बदमाशों पर तीन थानों में कई मुकदमे दर्ज
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये शातिर किस्म के बदमाश हैं. इन पर थाना 58, थाना फेज 3 और थाना लोनी पर लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. इनसे लूटा हुआ मोबाइल फोन, स्कूटी बरामद, कैश, दो तमंचे और करतूस बरामद हुए हैं.

Last Updated : Jan 17, 2021, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.