नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में फेज 2 थाने की पुलिस टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस टीम एनएसजेड के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान 3 लोगों को पुलिस ने देखा और उन्हें संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ.
तीनों ही युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इनके द्वारा जेवर थाना क्षेत्र में भी मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से जा रहे थे.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
तमंचे और कारतूस के साथ पकड़े गए तीनों युवकों के संबंध में थाना फेस 2 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तीनों युवक काफी शातिर किस्म के बदमाश हैं. ये तीनों किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दो युवकों के खिलाफ थाना जेवर में मुकदमा दर्ज हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.