नई दिल्ली /नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के चुहड़पुर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक अपराधी घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान वसीम की तौर पर हुई है. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
मंगलवार रात थाना बीटा-2 पुलिस चुहड़पुर अंडरपास के पास जांच कर रही थी. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश मौके से भागने लगा. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. इस जवाबी कार्रवाई में एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी है. उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ऊपर हत्या सहित आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें : हिंदू राव डबल मर्डर मामले में कॉन्ट्रैक्ट किलर अनवर हटेला का नाम आया सामने
घायल बदमाश के कब्जे एक तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. घायल बदमाश जनपद गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र से कार लूट में वांछित चल रहा था.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि घायल बदमाश वसीम पर थाना दादरी से 25,000 रुपये का पूर्व से इनाम घोषित है. गाजियाबाद के कविनगर से लूट में और थाना दादरी से 307 जैसे मुकदमे में पूर्व से वांछित चल रहा है. शुरुआती जांच में जानकारी हुई है कि आरोपी के ऊपर करीब आधा दर्जन मुकदमा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है. इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.