ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने विभिन्न अपराधों में कई बदमाशों को किया गिरफ्तार - Additional DCP Ranvijay Singh

नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सूचना के आधार पर विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 7:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-113 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, भागने का प्रयास कर रहे चार बदमाशों को पुलिस टीम दबोचने में सफल रही. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है. पकडे गये बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ कैमरा, अवैध तमंचा कारतूस, चाकू, स्प्लेंडर और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है.


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये हैं. बैरियर के नजदीक आने पर पुलिस टीम रोकने का प्रयास किया गया परंतु वह नहीं रुके और सेक्टर-112 की खाली मैदान की तरफ पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसपर पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा कर गिर गई. पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन बदमाशों पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया.

पुलिस की जवाबी कार्रवाही में गोली अंकित उर्फ बिट्टू सिंह पैर में लगने के कारण वह घायल हो कर जमीन पर गिर गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे उसके चार साथियों ऋषि, विक्रांत जाटव, संदीप भाटी, नीरज गोयल मौके से गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश अंकित पूर्व में थाना सेक्टर-24 से अंतर्गत धारा 413 में जेल जा चुका है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.

प्रेमिका पर हमला करने वाला गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेस थ्री क्षेत्र ममूरा में एक प्रेमी द्वारा अपने प्रेमिका के ऊपर एसिड अटैक किया गया था. इस संबंध में थाना फेस थर्ड पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं, पीड़िता को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शुक्रवार को थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 68 के पास चेकिंग अभियान किया जा रहा था. इसी दौरान आरोपी पुलिस को आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस के ऊपर फायर करते हुए बाइक लेकर भागने लगा. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस की गोली से वह घायल होकर गिर गया. पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि अभियुक्त थाना फेस-3 के धारा 326ए में आईपीसी में वांछित चल रहा था. अभियुक्त द्वारा 14 जुलाई 22 की रात्री को ममूरा, रामदास होटल के पास अपनी प्रेमिका से बदला लेने की नियत से उसके ऊपर बैट्री का पानी डाल दिया गया था. इसमें वह झुलस गयी थी एवं वर्तमान में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. अभियुक्त के बारे में अन्य जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

एक स्नैचर भी गिरफ्तार

वहीं, नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को देखकर पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया जिस पर बाइक सवार द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक सवार पर जवाबी कार्रवाई की जिसमें बाइक सवार के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

पकड़े गए बदमाश से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह लूट और असलहे की तस्करी करने का कारोबार करता है. घायल बदमाश के पास से मिली मोटरसाइकिल के संबंध में जब जांच की गई तो वह चोरी की पाई गई. बदमाश के अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस और जानकारी करने में लगी हुई है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ गुरुवार देर रात हुई.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का चैन स्नैचर है. इसके द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा , गाजियाबाद, दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. घायल बदमाश का मुख्य अपराध लूट करना व अवैध शस्त्रों की तस्करी करना था. यह थाना हापुड कोतवाली देहात व कोतवाली नगर, थाना बिसरख व थाना सेक्टर 58 से वांछित चल रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-113 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, भागने का प्रयास कर रहे चार बदमाशों को पुलिस टीम दबोचने में सफल रही. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है. पकडे गये बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ कैमरा, अवैध तमंचा कारतूस, चाकू, स्प्लेंडर और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है.


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये हैं. बैरियर के नजदीक आने पर पुलिस टीम रोकने का प्रयास किया गया परंतु वह नहीं रुके और सेक्टर-112 की खाली मैदान की तरफ पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसपर पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा कर गिर गई. पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन बदमाशों पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया.

पुलिस की जवाबी कार्रवाही में गोली अंकित उर्फ बिट्टू सिंह पैर में लगने के कारण वह घायल हो कर जमीन पर गिर गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे उसके चार साथियों ऋषि, विक्रांत जाटव, संदीप भाटी, नीरज गोयल मौके से गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश अंकित पूर्व में थाना सेक्टर-24 से अंतर्गत धारा 413 में जेल जा चुका है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.

प्रेमिका पर हमला करने वाला गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेस थ्री क्षेत्र ममूरा में एक प्रेमी द्वारा अपने प्रेमिका के ऊपर एसिड अटैक किया गया था. इस संबंध में थाना फेस थर्ड पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं, पीड़िता को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शुक्रवार को थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 68 के पास चेकिंग अभियान किया जा रहा था. इसी दौरान आरोपी पुलिस को आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस के ऊपर फायर करते हुए बाइक लेकर भागने लगा. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस की गोली से वह घायल होकर गिर गया. पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि अभियुक्त थाना फेस-3 के धारा 326ए में आईपीसी में वांछित चल रहा था. अभियुक्त द्वारा 14 जुलाई 22 की रात्री को ममूरा, रामदास होटल के पास अपनी प्रेमिका से बदला लेने की नियत से उसके ऊपर बैट्री का पानी डाल दिया गया था. इसमें वह झुलस गयी थी एवं वर्तमान में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है. अभियुक्त के बारे में अन्य जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

एक स्नैचर भी गिरफ्तार

वहीं, नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को देखकर पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया जिस पर बाइक सवार द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक सवार पर जवाबी कार्रवाई की जिसमें बाइक सवार के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

पकड़े गए बदमाश से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह लूट और असलहे की तस्करी करने का कारोबार करता है. घायल बदमाश के पास से मिली मोटरसाइकिल के संबंध में जब जांच की गई तो वह चोरी की पाई गई. बदमाश के अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस और जानकारी करने में लगी हुई है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ गुरुवार देर रात हुई.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का चैन स्नैचर है. इसके द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा , गाजियाबाद, दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. घायल बदमाश का मुख्य अपराध लूट करना व अवैध शस्त्रों की तस्करी करना था. यह थाना हापुड कोतवाली देहात व कोतवाली नगर, थाना बिसरख व थाना सेक्टर 58 से वांछित चल रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.