नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने नामी कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है.
डिस्काउंट का दिया करते थे लालच
ये गिरोह कई साल से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग साइटों से लोगों को फोन करके इनाम में एलईडी लकी ड्रॉ या बाहरी डिस्काउंट दिलवाने के नाम पर लालच दिया करते थे. साथ ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जी बैंक खातों व फोन पर गूगल पर यूपीआई के फर्जी खातों मनी ट्रांसफर करा लिया करते थे.
पुलिस ने 45 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस को शिकायत मिली जिसके बाद से पुलिस ने साइबर सेल और नॉलेज पार्क पुलिस कोतवाली को इस मामले के खुलासे के लिए लगा दिया. पुलिस ने सेक्टर 6 में चल रहे इस कॉल सेंटर पर छापामारी कर वहां काम कर रहे 45 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें कुछ महिला और पुरुष शामिल थे. पुलिस ने इनके पास से भारी संख्या में सामान भी बरामद किया है.
पुलिस ने किया सामान बरामद
फिलहाल पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाही करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस गैंग के पास से 16 वॉकी मोबाइल, 29 पैड मोबाइल और दो कंप्यूटर बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से लोगों की डिटेल भी बरामद कर ली है. अब पुलिस इस गैंग के सरगना को पकड़ने की तैयारी में लगी हुई है.