नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस वन पुलिस की एक ऐसे बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई जो अब तक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था. हाफ सेंचुरी पार करने वाला बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने साथियों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देता था.
थाना फेस 1 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया. बदमाश मौके से फरार होने लगे. पुलिस टीम ने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वह घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया. वहीं, घायल एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा है.
पुलिस-बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ सेक्टर 14 के नाले से लगभग 150 मीटर पर हुई. बदमाश का नाम चिंकी गारफिल्ड विन्फिल्ड है जो कल्याणपुरी दिल्ली का रहने वाला है. दूसरे का नाम इस्तेखार है वो भी कल्याणपुरी दिल्ली Kalyanpuri Delhi का रहने वाला है. लुटेरे और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जो वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देकर उन्ही वाहनों से लूट आदि की घटनाये कारित करते थे. बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप