ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक 4 साल के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. आरोप उसके मामा पर लगा है. बच्चे को लेकर आरोपी अलग-अलग शहरों में घूमता रहा, लेकिन किसी से संपर्क नहीं करता था. वहीं, घरवालों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी गई. महीने भर बाद पुलिस के हाथ सुराग लगा और आरोपी को पुलिस ने परी चौक के पास से पकड़ लिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया.
बच्चे का अपहरण 4 जुलाई को किया गया था, वहीं पीड़ित परिवार ने 5 जुलाई को थाने पर एफआईआर दर्ज कराई थी. इस दौरान कई टीमें बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही थी और करीब महीने भर बाद पुलिस आरोपी को खोजने में सफल हो सकी. आरोपी का एटा जिले का रहने वाला रोशन बताया जा रहा है. बच्चे के साथ आरोपी को परी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
पढ़ें: दिल्ली: पश्चिम विहार इलाके से जन्मदिन की पार्टी में फायरिंग का वीडियो वायरल
पढ़ें: दिल्ली: सरेराह लड़की का गला रेत कर हत्या की कोशिश, आरोपी मौके से फरार
एसीपी ग्रेटर नोएडा प्रथम प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बच्चे की मां और वो भाई-बहन है. बच्चे के पिता किसी मामले में जेल में बंद है, जिसके चलते बच्चे की मां ने दूसरी शादी कर ली. इसके चलते बच्चे की परवरिश सही तरीके से नहीं की जा रही थी और ये मुझे बुरा लगता था. अच्छी परवरिश करने के लिए बच्चे को अपने साथ ले गया. अलग-अलग शहरों में बच्चे को लेकर गया, लेकिन पैसे ना होने के चलते वापस आना पड़ा. बच्चे की पढ़ाई लिखाई के लिए पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन बच्चे की मां ने पैसे नहीं दिए.