ETV Bharat / city

नोएडा : बस रोककर ड्राइवर पर बरसाईं लाठियां, गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 4:35 PM IST

ग्रेटर नोएडा दनकौर कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक रोडरेज का मामला सामने आया है, जहां एक कार में सवार दो व्यक्तियों ने एक बस चालक को जबरन एक्सप्रेस वे पर रोककर उसके साथ मारपीट की.

noida crime news in hindi
नोएडा अपराध समाचार

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे से दबंगई का हैरान कर देने का मामला सामने आया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर कथित तौर पर रोडवेज की बस के ओवरटेक करने पर कार चालक इस कदर नाराज हुआ कि गाड़ी से उतरकर बस के ड्राइवर पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार सवार दो आरोपियों की सरेआम दबंगई देखी जा सकती है. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना दनकौर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि बस चालक ने कार चालक को साइड नहीं दी थी, जिससे नाराज होकर कार चालक ने बस चालक के साथ डंडे से मारपीट की. वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी भी कब्जे में ले ली गई है, जिस गाड़ी में आरोपी सवार था. मामले की जांच की जा रही है.

वायरल वीडियो.

ये भी पढ़ें : अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदी लड़की, अस्पताल में भर्ती

वहीं, एसीपी ग्रेटर नोएडा थर्ड बृजनंदन राय ने बताया कि गाड़ी मेंहदीपुर थाना रबूपुरा की है. ओवरटेक करने में विवाद हुआ था. रोडवेज बस नोएडा से मथुरा जाते समय फार्मूला वन के पास चालक लोकेश, कासिम व रानू द्वारा मारपीट की गई थी. घटना में प्रयुक्त गाड़ी व मारपीट करने वाले रानू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे से दबंगई का हैरान कर देने का मामला सामने आया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर कथित तौर पर रोडवेज की बस के ओवरटेक करने पर कार चालक इस कदर नाराज हुआ कि गाड़ी से उतरकर बस के ड्राइवर पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार सवार दो आरोपियों की सरेआम दबंगई देखी जा सकती है. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना दनकौर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि बस चालक ने कार चालक को साइड नहीं दी थी, जिससे नाराज होकर कार चालक ने बस चालक के साथ डंडे से मारपीट की. वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी भी कब्जे में ले ली गई है, जिस गाड़ी में आरोपी सवार था. मामले की जांच की जा रही है.

वायरल वीडियो.

ये भी पढ़ें : अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदी लड़की, अस्पताल में भर्ती

वहीं, एसीपी ग्रेटर नोएडा थर्ड बृजनंदन राय ने बताया कि गाड़ी मेंहदीपुर थाना रबूपुरा की है. ओवरटेक करने में विवाद हुआ था. रोडवेज बस नोएडा से मथुरा जाते समय फार्मूला वन के पास चालक लोकेश, कासिम व रानू द्वारा मारपीट की गई थी. घटना में प्रयुक्त गाड़ी व मारपीट करने वाले रानू को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.