ETV Bharat / city

World Dairy Summit का PM मोदी ने किया उद्घाटन, 48 साल बाद भारत को मिली इसकी मेजबानी - गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल

इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड डेयरी समिट का आज उद्घाटन किया. भारत इस सम्मेलन की मेजबानी 48 साल बाद कर रहा है. भारत में पहली बार वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन 1974 में किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 11:29 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड डेयरी समिट का आज उद्घाटन किया. इसको लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सपो मार्ट पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये थे. पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10:20 पर एक्सपो मार्ट में बने हेलीपैड पर पहुंचे और उसके बाद एक्सपो मार्ट में हो रहे वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन किया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला सहित कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल रहे.

भारत में पहली बार वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन 1974 में किया गया था. उसके बाद अब दूसरी बार 48 साल बाद भारत को इसकी मेजबानी करने का मौका मिला है. वर्ल्ड डेयरी समिट में लगभग 40 देशों से लोग शामिल होंगे, जिसमें 1200 भारत से जबकि 300 विदेशी डेलीगेट्स शामिल होंगे. वर्ल्ड डेयरी समिट में भारत से 800 किसानों को शिरकत करने का मौका मिलेगा. डेयरी उद्योग से जुड़े देश और विदेश के करी 1500 लोग कारोबार पर अपने विचारों को साझा करेंगे और उद्योग को बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे. भारत में लगभग 8 करोड़ किसान दूध का व्यवसाय करते हैं, जिनकी जीविका डेयरी व्यवसाय पर ही निर्भर है. समिट में 80 ऐसे किसान शामिल होंगे जो दुग्ध व्यवसाय में एक अलग मिसाल बनाई है. इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोग डेयरी व्यवसाय को और आगे बढ़ाने और उसके उत्पादन में बढ़ोतरी को लेकर आपस में विचार साझा करेंगे.

वर्ल्ड डेयरी समिट का PM मोदी ने किया उद्घाटन

ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड डेयरी समिट-2022: ग्रेटर नोएडा में आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

गायों की प्रजातियों के नाम पर रखे गए हॉल के नाम

इंडिया एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन 11 हॉल में किया जाएगा. इन सभी हॉल के नाम गायों की प्रजातियों पर रखी गई हैं, जिनमें गिर, साहीवाल और थारपारकर सहित अन्य गायों की प्रजातियों के नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिर गाय के नाम से बने हॉल में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा का दौरा भी करेंगे और शाम को 8 बजे गृह मंत्री अमित शाह इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे और वर्ल्ड डेयरी समिट में शामिल होंगे. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में ही मौजूद रहेंगे और रात 8 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट में गृह मंत्री का स्वागत करेंगे.

वर्ल्ड डेयरी समिट का PM मोदी करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ेंः 24 सितंबर को मंडी में पीएम मोदी की रैली, बिलासपुर और कांगड़ा का दौरा भी तय

भारत हर साल 21 करोड़ टन दूध उत्पादन करता है. डेयरी क्षेत्र में पूरी दुनिया की विकास दर जहां 3% है, वहीं भारत में यह विकास दर 6% है. इसी दर के साथ भारत दुनिया के डेयरी सेक्टर का नेतृत्व कर रहा है. दुनिया में जहां प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 310 ग्राम दूध की उपलब्धता है, वहीं भारत में यह आंकड़ा 427 ग्राम प्रति व्यक्ति है. दूध देश में एकमात्र सबसे बड़ी कृषि कोमोडिटी है, जिसका मूल्य 9.32 लाख करोड़ रुपए है. इसी के बूते भारत के मिल्क प्रोडक्शन की वर्ल्ड लेवल पर हिस्सेदारी 23% है.

पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर एक्सपो मार्ट पहुंचा.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड डेयरी समिट का आज उद्घाटन किया. इसको लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सपो मार्ट पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये थे. पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10:20 पर एक्सपो मार्ट में बने हेलीपैड पर पहुंचे और उसके बाद एक्सपो मार्ट में हो रहे वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन किया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला सहित कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल रहे.

भारत में पहली बार वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन 1974 में किया गया था. उसके बाद अब दूसरी बार 48 साल बाद भारत को इसकी मेजबानी करने का मौका मिला है. वर्ल्ड डेयरी समिट में लगभग 40 देशों से लोग शामिल होंगे, जिसमें 1200 भारत से जबकि 300 विदेशी डेलीगेट्स शामिल होंगे. वर्ल्ड डेयरी समिट में भारत से 800 किसानों को शिरकत करने का मौका मिलेगा. डेयरी उद्योग से जुड़े देश और विदेश के करी 1500 लोग कारोबार पर अपने विचारों को साझा करेंगे और उद्योग को बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे. भारत में लगभग 8 करोड़ किसान दूध का व्यवसाय करते हैं, जिनकी जीविका डेयरी व्यवसाय पर ही निर्भर है. समिट में 80 ऐसे किसान शामिल होंगे जो दुग्ध व्यवसाय में एक अलग मिसाल बनाई है. इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोग डेयरी व्यवसाय को और आगे बढ़ाने और उसके उत्पादन में बढ़ोतरी को लेकर आपस में विचार साझा करेंगे.

वर्ल्ड डेयरी समिट का PM मोदी ने किया उद्घाटन

ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड डेयरी समिट-2022: ग्रेटर नोएडा में आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

गायों की प्रजातियों के नाम पर रखे गए हॉल के नाम

इंडिया एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन 11 हॉल में किया जाएगा. इन सभी हॉल के नाम गायों की प्रजातियों पर रखी गई हैं, जिनमें गिर, साहीवाल और थारपारकर सहित अन्य गायों की प्रजातियों के नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिर गाय के नाम से बने हॉल में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा का दौरा भी करेंगे और शाम को 8 बजे गृह मंत्री अमित शाह इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे और वर्ल्ड डेयरी समिट में शामिल होंगे. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में ही मौजूद रहेंगे और रात 8 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट में गृह मंत्री का स्वागत करेंगे.

वर्ल्ड डेयरी समिट का PM मोदी करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ेंः 24 सितंबर को मंडी में पीएम मोदी की रैली, बिलासपुर और कांगड़ा का दौरा भी तय

भारत हर साल 21 करोड़ टन दूध उत्पादन करता है. डेयरी क्षेत्र में पूरी दुनिया की विकास दर जहां 3% है, वहीं भारत में यह विकास दर 6% है. इसी दर के साथ भारत दुनिया के डेयरी सेक्टर का नेतृत्व कर रहा है. दुनिया में जहां प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 310 ग्राम दूध की उपलब्धता है, वहीं भारत में यह आंकड़ा 427 ग्राम प्रति व्यक्ति है. दूध देश में एकमात्र सबसे बड़ी कृषि कोमोडिटी है, जिसका मूल्य 9.32 लाख करोड़ रुपए है. इसी के बूते भारत के मिल्क प्रोडक्शन की वर्ल्ड लेवल पर हिस्सेदारी 23% है.

पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर एक्सपो मार्ट पहुंचा.
Last Updated : Sep 12, 2022, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.