ETV Bharat / city

PM मोदी ने अर्जुन भाटी को लिखा पत्र, गोल्फर ने कहा- शुक्रिया - india fight corona

इंटरनेशनल गोल्फर अर्जुन भाटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से जंग में अहम योगदान देने पर पत्र लिखा और अर्जुन भाटी की सराहना की.

PM Modi wrote a letter to golfer Arjun Bhati
PM Modi wrote a letter to golfer Arjun Bhati
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:16 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले इंटरनेशनल गोल्फर अर्जुन भाटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से जंग में अहम योगदान देने पर तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में लिखा कि गोल्फर अर्जुन पार्टी ने देश सेवा की अनुपम मिसाल पेश की है. इंटरनेशनल गोल्फ और अर्जुन भाटी ने जीती हुई 102 ट्रॉफी, जूते बेचकर और अपनी सेविंग, दादी की पेंशन पीएम केयर फंड में जमा की थी.

PM Modi wrote a letter to golfer Arjun Bhati
पत्र

जीवन भर की कमाई ट्रॉफी बेची

तीन बार के विश्व जूनियर गोल्फ चैंपियन अर्जुन भाटी ने 8 साल के करियर में कई बड़े खिताब अपने नाम किए, लेकिन कोरोना महामारी से बचाव के लिए गोल्फर अर्जुन भाटी ने जिंदगी भर की कमाई बेच दी और उससे मिले तकरीबन 4लाख 30 हजार की धनराशि पीएम केयर फंड में जमा करा दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्फर अर्जुन भाटी के योगदान पर ट्वीट कर अतुलनीय योगदान बताया था.

अर्जुन भाटी ने पीएम का शुक्रिया अदा किया

गोल्फर ने की अपील

इंटरनेशनल गोल्फर अर्जुन भाटी ने प्रधानमंत्री का पत्र मिलने के बाद उन्हें शुक्रिया कहा, गोल्फर अर्जुन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महामारी के दौरान जिससे जो भी मदद हो सके उसे करें, क्योंकि आपका छोटा सा योगदान किसी की भूख मिटा सकता है.

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले इंटरनेशनल गोल्फर अर्जुन भाटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से जंग में अहम योगदान देने पर तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में लिखा कि गोल्फर अर्जुन पार्टी ने देश सेवा की अनुपम मिसाल पेश की है. इंटरनेशनल गोल्फ और अर्जुन भाटी ने जीती हुई 102 ट्रॉफी, जूते बेचकर और अपनी सेविंग, दादी की पेंशन पीएम केयर फंड में जमा की थी.

PM Modi wrote a letter to golfer Arjun Bhati
पत्र

जीवन भर की कमाई ट्रॉफी बेची

तीन बार के विश्व जूनियर गोल्फ चैंपियन अर्जुन भाटी ने 8 साल के करियर में कई बड़े खिताब अपने नाम किए, लेकिन कोरोना महामारी से बचाव के लिए गोल्फर अर्जुन भाटी ने जिंदगी भर की कमाई बेच दी और उससे मिले तकरीबन 4लाख 30 हजार की धनराशि पीएम केयर फंड में जमा करा दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्फर अर्जुन भाटी के योगदान पर ट्वीट कर अतुलनीय योगदान बताया था.

अर्जुन भाटी ने पीएम का शुक्रिया अदा किया

गोल्फर ने की अपील

इंटरनेशनल गोल्फर अर्जुन भाटी ने प्रधानमंत्री का पत्र मिलने के बाद उन्हें शुक्रिया कहा, गोल्फर अर्जुन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महामारी के दौरान जिससे जो भी मदद हो सके उसे करें, क्योंकि आपका छोटा सा योगदान किसी की भूख मिटा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.