नई दिल्ली/नोएडा: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर नोएडा अथॉरिटी ने 100 जगहों पर प्लॉग रन का आयोजन किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नोएडा को प्लास्टिक फ्री करना है. प्लॉग रन में 15 हजार लोगों ने भाग लिया.
अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी और उनके पति मयूर माहेश्वरी ने स्वच्छता का संदेश देते हुए सेक्टर-21 के एक पार्क में सेक्टरवासियों के साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक इकट्ठा किया और स्वच्छता के संदेश के साथ प्लास्टिक फ्री का संदेश दिया.
नोएडा के 100 जगहों पर प्लॉग रन का आयोजन
अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर-21 के ग्राउंड में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें लोगों ने भागीदारी करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक को उठाया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें तकरीबन 15,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. प्लॉग रन नोएडा के 100 जगहों पर की गई है. गांधी जयंती के मौके पर लोगों को स्वच्छता का संदेश और प्रतिबंधित पॉलिथीन के इस्तेमाल ना करने की बात की गई है.
प्लास्टिक से बनेंगी सड़कें
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को फिट करना और आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाना है. CEO रितु महेश्वरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद से अभी तक नोएडा अथॉरिटी ने 15 टन प्लास्टिक इकट्ठा किया है. साथ ही आज 100 जगहों से प्लास्टिक इकट्ठा कर सीमेंट फैक्ट्री और थर्मल पावर प्लांट को दिया जाएगा. ताकि इस पॉलिथीन को डीग्रेड किया जा सके.