नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः उत्तर प्रदेश का दिल कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा में लगातार विकास की बात होती है. ग्रेटर नोएडा को हमेशा विकास के मॉडल के तौर पर दिखाया जाता है और इसे हाई टेक शहर भी कहा जाता है. यहां ऊंची-ऊंची इमारतें दिखाई देती हैं.
चमचमाती सड़कें भी दिखती हैं, लेकिन यह केवल शहर का ही हाल है. अगर आप शहर से थोड़ा बाहर जाएंगे, तब ग्रेटर नोएडा का सही हाल पता चलेगा. दरअसल ग्रेटर नोएडा को बुलंदशहर से जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल है. जलजमाव के कारण जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं.
गड्ढा मुक्त अभियान की खुली पोल
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अभियान चलाया था, जिसका नाम था गड्ढा मुक्त सड़क अभियान. इसका मकसद उत्तर प्रदेश को गड्ढा मुक्त करना था, लेकिन उत्तर प्रदेश के सबसे विकसित शहर ग्रेटर नोएडा में ही सबसे ज्यादा गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं.
बारिश के बाद जलभराव की स्थिति
गड्ढे की वजह से यहां पर आए दिन भयंकर जाम लग जाते हैं. पूरी सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, जिनमें बारिश होने के बाद जलभराव हो गया है. स्थिति ऐसी है कि आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन संबांधित अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. इस मुद्दे पर स्थानीय विधायक ने बताया कि वो इस बारे में पत्र लिख चुके हैं, जल्द ही समस्या से निजात मिलेगी.