ETV Bharat / city

नोएडा में मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री में आई कमी

देश में कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर भले ही स्वास्थ्य विभाग और शासन लोगों को सतर्क कर रहा हो, लेकिन लोग इसे लेकर गंभीर नहीं हैं. लोगों की लापरवाही इतनी की लोग न तो दो गज दूरी है जरूरी को फॉलो कर रहे हैं और न ही मास्क का प्रयोग. अब ऐसे में अगर कोविड-19 की तीसरी लहर आती है तो बहुत ज्यादा संख्या में लोगों का प्रभावित होना लाजमी है.

People reduced use of masks and sanitizers
सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री हुई कम
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 2:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी के इस दौर में शासन-प्रशासन से लेकर डॉक्टर तक का यह कहना है कि अगर कोरोना से बचना है तो मास्क जरूर लगाना है. साथ ही सैनिटाइजर और दो गज की दूरी भी जरूरी है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में देखी जाए तो लोग अब धीरे-धीरे मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना लगभग बंद कर दिए हैं.

मेडिकल स्टोर से लेकर आम दुकानों तक जहां मास्क, सैनिटाइजर धड़ल्ले से पहले और दूसरे कोरोना फेज में बेचे जा रहे थे, यहां तक की कालाबाजारी भी की जा रही थी वही आज दुकानों की शोकेस की शोभा बढ़ा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से लेकर शासन तक जहां तीसरी लहर की बात कर रहे हैं, वहीं लोग कोरोना को लेकर ज्यादा गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा में मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री से ही देखा गया है.

सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री हुई कम.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: 18वी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, मामले की जांच जारी

कोरोना महामारी का पहला फेस हो या फिर दूसरा सभी इस महामारी से दहशत में दिखे. काफी लोग इस महामारी में अपनी जान भी गंवाए. अभी तक देखा जाए तो इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए कोई कारगर टीका या वैक्सीन सामने निकलकर नहीं आया. जो मौजूदा वैक्सीन इस महामारी का पूरी तरह से इलाज की गारंटी नहीं देता. ऐसे में कोरोना महामारी से बचने के लिए हर डॉक्टर और स्वास्थ्य सलाहकार यही सलाह देता है कि मास्क, सैनिटाइजर और दो गज की दूरी बनाए रखने से ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है. कोविड-19 महामारी को लेकर तमाम आदेश और निर्देश बनाए गए, लेकिन दूसरे फेज के बाद और वर्तमान स्थिति में नोएडा जैसे हाईटेक शहर में देखा जाए तो सैनिटाइजर और मास्क मेडिकल स्टोर की दुकान से लेकर आम दुकान के शोकेस की शोभा बढ़ा रहे हैं. पहले और दूसरे फेज में जिस तरह लोगों ने महामारी से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर को खरीदना शुरू किया और घरों में स्टॉक तक बना डाला. वहीं अब लोग मेडिकल स्टोर और दुकानों पर न के बराबर मास्क और सैनिटाइजर लेने जा रहे हैं. वहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी देखा जाए तो बनाए रखना भूल गए हैं.

ये भी पढ़ें: कालकाजी मंदिर: हाईकोर्ट ने प्रबंधन के लिए की प्रशासक की नियुक्ति

मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री और ग्राहकों के खरीदने के संबंध में जब नोएडा के सेक्टर 25 स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक राम यज्ञ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मास्क और सैनिटाइजर खरीदने वालों की संख्या महज पांच प्रतिशत है. पहले लोग काफी मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क खरीद कर ले जा रहे थे. मेडिकल स्टोर संचालक का कहना है कि लोग अपने अन्य रूटीन की दवाओं को खरीदते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जो मास्क और सेनीटाइजर की मांग करते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट: घर-घर राशन देने की दिल्ली सरकार की योजना को मिली हरी झंडी

वहीं मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आए एक ग्राहक का कहना है कि महामारी देखा जाए तो अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. ऐसे में हमें कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को मानने की जरूरत है. लेकिन लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना कम कर दिये हैं. लेकिन अगर इसी तरह लोगों द्वारा लापरवाही बरती गई तो महामारी एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखा सकती है. ऐसे में तीसरे फेज के आने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी के इस दौर में शासन-प्रशासन से लेकर डॉक्टर तक का यह कहना है कि अगर कोरोना से बचना है तो मास्क जरूर लगाना है. साथ ही सैनिटाइजर और दो गज की दूरी भी जरूरी है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में देखी जाए तो लोग अब धीरे-धीरे मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना लगभग बंद कर दिए हैं.

मेडिकल स्टोर से लेकर आम दुकानों तक जहां मास्क, सैनिटाइजर धड़ल्ले से पहले और दूसरे कोरोना फेज में बेचे जा रहे थे, यहां तक की कालाबाजारी भी की जा रही थी वही आज दुकानों की शोकेस की शोभा बढ़ा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से लेकर शासन तक जहां तीसरी लहर की बात कर रहे हैं, वहीं लोग कोरोना को लेकर ज्यादा गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा में मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री से ही देखा गया है.

सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री हुई कम.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: 18वी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, मामले की जांच जारी

कोरोना महामारी का पहला फेस हो या फिर दूसरा सभी इस महामारी से दहशत में दिखे. काफी लोग इस महामारी में अपनी जान भी गंवाए. अभी तक देखा जाए तो इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए कोई कारगर टीका या वैक्सीन सामने निकलकर नहीं आया. जो मौजूदा वैक्सीन इस महामारी का पूरी तरह से इलाज की गारंटी नहीं देता. ऐसे में कोरोना महामारी से बचने के लिए हर डॉक्टर और स्वास्थ्य सलाहकार यही सलाह देता है कि मास्क, सैनिटाइजर और दो गज की दूरी बनाए रखने से ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है. कोविड-19 महामारी को लेकर तमाम आदेश और निर्देश बनाए गए, लेकिन दूसरे फेज के बाद और वर्तमान स्थिति में नोएडा जैसे हाईटेक शहर में देखा जाए तो सैनिटाइजर और मास्क मेडिकल स्टोर की दुकान से लेकर आम दुकान के शोकेस की शोभा बढ़ा रहे हैं. पहले और दूसरे फेज में जिस तरह लोगों ने महामारी से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर को खरीदना शुरू किया और घरों में स्टॉक तक बना डाला. वहीं अब लोग मेडिकल स्टोर और दुकानों पर न के बराबर मास्क और सैनिटाइजर लेने जा रहे हैं. वहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी देखा जाए तो बनाए रखना भूल गए हैं.

ये भी पढ़ें: कालकाजी मंदिर: हाईकोर्ट ने प्रबंधन के लिए की प्रशासक की नियुक्ति

मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री और ग्राहकों के खरीदने के संबंध में जब नोएडा के सेक्टर 25 स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक राम यज्ञ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मास्क और सैनिटाइजर खरीदने वालों की संख्या महज पांच प्रतिशत है. पहले लोग काफी मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क खरीद कर ले जा रहे थे. मेडिकल स्टोर संचालक का कहना है कि लोग अपने अन्य रूटीन की दवाओं को खरीदते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जो मास्क और सेनीटाइजर की मांग करते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट: घर-घर राशन देने की दिल्ली सरकार की योजना को मिली हरी झंडी

वहीं मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आए एक ग्राहक का कहना है कि महामारी देखा जाए तो अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. ऐसे में हमें कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को मानने की जरूरत है. लेकिन लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना कम कर दिये हैं. लेकिन अगर इसी तरह लोगों द्वारा लापरवाही बरती गई तो महामारी एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखा सकती है. ऐसे में तीसरे फेज के आने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.