नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की स्प्रिंग मीडोज़ सोसाइटी में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. सोसाइटी में रहने वाले करीब हजार लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. सोसायटी के लोगों ने मेंटेनेंस विभाग से इसकी शिकायत की, लेकिन मेंटेनेंस विभाग ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को जिम्मेदार ठहराते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. सोसायटी के लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर पैसा लिया जाता है, लेकिन कोई सुविधा नहीं मिलती है. 8 घंटे से हम लोग टॉयलेट के लिए भी पानी का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं.
लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पानी की सप्लाई की समस्या की वजह से जूझ रहे हैं. लोग 8 घंटे से बिना पानी के रह रहे हैं. स्प्रिंग मीडोज सोसाइटी के लोगों का कहना है कि बाथरूम से लेकर किचन तक का हाल यह है कि एक बूंद पानी भी नहीं है. जिसके चलते सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : नोएडा में जामताड़ा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार
स्प्रिंग मीडोज सोसाइटी में पानी की समस्या सोसाइटी में क्यों पैदा हुई. इसका भी सही तरीके से मेंटेनेंस डिपार्टमेंट कोई जवाब नहीं दे रहा है. वही सोसाइटी के लोगों का यह भी कहना है कि सभी लोग मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से पूछने में लगे हुए हैं. कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. सोसायटी के लोगों का यह भी कहना है कि यह नहीं बताया जा रहा है कि पानी की समस्या का सामना कितने दिनों या घंटों तक और करना पड़ेगा, ताकि हम वैकल्पिक व्यवस्था कोई कर सकें.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप