नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : रूपवास गांव के लोग बारिश के पानी से हो रहे जलभराव से परेशान हैं. जलभराव से पानी घरों तक पहुंच गया है और पानी में आए दिन जहरीले सांप और बिच्छू निकलते हैं.
लोगों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जलभराव के बारे में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं करते. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि पानी के कारण घरों के बाहर का रास्ता तक बंद हो गया है.
अधिकारियों से कई बार की शिकायत
बारिश के कारण जलभराव की समस्या से परेशान एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है जो काफी वायरल हो रहा है. लोगों का आरोप है कि दादरी विधायक तेजपाल नागर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई अधिकारी या विधायक उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहे.
पानी के कारण बंद हुआ रास्ता
रूपवास गांव के रहने वाले राजवीर कुमार ने ये वीडियो रिकॉर्ड कर मदद की गुहार लगाई है. युवक के मुताबिक विधायक को समस्या का समाधान करना चाहिए. गांव के लोग काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. बारिश का पानी घरों तक पहुंच गया है, जिसमें सांप और बिच्छू निकलते हैं और घरों के बाहर का पूरा रास्ता भी पानी के कारण ब्लॉक हो चुका है.