नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में बीजेपी विधायक पंकज सिंह के एक कार्यक्रम के दौरान सेक्टर-8 झुग्गी झोपड़ी कॉलोनी के लोग पानी की समस्या को लेकर पहुंचे. उन्होंने विधायक पंकज सिंह से गंदे पानी को लेकर शिकायत की.
फरियादों ने बताया कि यहां पर इतना खराब पानी आता है कि हाथ धोने पर भी खुजली होती है, चेहरों पर दाने होते हैं. कई बार अथॉरिटी और सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत की लेकिन कोई हल नहीं निकला, अधिकारी सिर्फ दिलासा दे रहे हैं.
लोगों ने विधायक का किया घेराव
बता दें कि नोएडा सेक्टर-8 के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे बीजेपी विधायक पंकज सिंह झुग्गी-झोपड़ी वासियों ने घेराव कर पानी की समस्या के बारे में जानकारी दी. सेक्टर-8 कि कंचन तिवारी ने कहा कि उनके सेक्टर में पानी एक बड़ी समस्या है. घरों में काला और बदबूदार पानी आता है जिसकी वजह से एलर्जी, चेहरे पर दाने हो जाते हैं.
'लोगों की बिगड़ रही है तबीयत'
उन्होंने बताया कि अधिकारियों के चक्कर काट-काट कर इस क्षेत्र के लोग थक गए हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. गंदे पानी की वजह से लोगों की तबीयत भी बिगड़ रही है.
विधायक पंकज सिंह ने सुनी सबकी फरियाद
वहीं मोहम्मद अंसारी बताते हैं कि पानी की क्वालिटी इतनी खराब है कि नहाने से बदन में खुजली शुरू हो जाती. इसलिए विधायक से मांग की है कि पानी की पाइपलाइन डलवाई जाए ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके. झुग्गी वासी बिजली का बिल भी देने को तैयार हैं. इस दौरान नोएडा विधायक पंकज सिंह ने लोगों की शिकायतों को सुना और समस्या के जल्द निस्तारण की बात कही.