नई दिल्ली/नोएडा: देश में लॉकडाउन लागू है ताकि लोग कम से कम कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. साथ ही पुलिस लगातार लॉकडाउन में घरों से ना निकलने की अपील कर रही है. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक पहल की है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक व्हाट्सएप (8377837740) नंबर जारी किया किया है, जिससे लोग आर्डर देकर अपने घरों में फल, सब्जी, राशन, डेयरी प्रोडक्ट्स और पानी मंगवा संकें. इस योजना को सफल बनाने के लिए अथॉरिटी ने एक कंपनी के साथ करार किया है. लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र में अनाउंसमेंट भी की जा रही है. सामान के लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है.
ऑनलाइन करें पेमेंट
अथॉरिटी के अधिकारियों ने बेवजह घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. जरूरत के सामान के लिए किसी दुकान या शॉपिंग सेंटर के बाहर लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. सामान की लिस्ट व्हाट्सएप करने के बाद तय समय में घर पर डिलीवरी हो जाएगी और इसकी पेमेंट ऑनलाइन की जा सकती है.