नई दिल्ली/ नोएडा: यूपी के नोएडा में ARTO विभाग की तरफ से बस ऑपरेटरों पर सख्त कार्रवाई के बाद अब Paytm ने भी अवैध पिकअप ऑनलाइन हटा दिए हैं.
जिला प्रशासन की सख्ती के बाद पेटीएम कंपनी ने महामाया फ्लाईओवर को बसों के बोर्डिंग प्वाइंट की सूची से हटा दिया है. कंपनी के प्रतिनिधियों ने एआरटीओ प्रवर्तन हिमेश तिवारी से मिलकर इसकी जानकारी दी.
प्रतिनिधियों ने यह भी बताएं कि वह बस कंपनियों के साथ मिलकर अब नए सिरे से बोर्डिंग प्वाइंट तय कर रहे हैं. पार्टियों ने बताया कि पेटीएम कंपनी के प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें एक पत्र दिया है. इसमें बताया गया कि 26 ट्रैवल एजेंसी उनसे जुड़ी हुई है. प्रशासन के निर्देश के बाद सभी को निर्देश जारी कर महामाया फ्लाईओवर को बोर्डिंग प्वाइंट से हटा लिया है.
ARTO हिमेश तिवारी ने बताया कि Paytm कंपनी को एक्सप्रेस-वे और महामाया फ्लाईओवर से अवैध रूप पिकअप पॉइंट हटाने को कहा गया था. UPSRTC की बसों ने भी पिकअप पॉइंट वहां से हटा लिए हैं.