ETV Bharat / city

नोएडा: कैलाश के बाद प्रकाश हॉस्पिटल में सांसों का टोटा, 6 बजे तक मरीजों को मोहलत - नोएडा के प्रकाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की समस्या

नोएडा के सेक्टर-34 प्रकाश हॉस्पिटल में करीब 50 कोविड मरीजों की सांसों पर संकट मंडराने लगा है. यहां ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है. ऐसे में हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने मरीजों को कहीं और शिफ्ट करने लिये तीमारदारों को 6 बजे तक की मोहलत दी है.

Oxygen shortage
ऑक्सीजन की किल्लत
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः कैलाश के बाद अब सेक्टर-34 स्थित प्रकाश हॉस्पिटल में भी सांसो की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. यहां ऑक्सीजन खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है. ऐसे में हॉस्पिटल में भर्ती 50 कोविड संक्रमितों पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने एडमिट मरीजों को शाम 6 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है.

प्रकाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी

हालांकि, मौके पर पहुंचे सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने सभी तीमारदारों को आश्वासन देते हुए कहा है कि मरीजों को पूरी देखभाल के साथ अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा. CDO ने कहा कि कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन प्रकाश हॉस्पिटल को ऑक्सीजन दिलाने में हर संभव मदद कर रहा है.

ये भी पढ़ेंःनोएडा चाइल्ड PGI में तैयार खड़ा ऑक्सीजन प्लांट, 6 साल में नहीं हो सका शुरू


कहां ले जाएं ?

प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की तीमारदार अपूर्वा ने बताया कि अस्पताल ने हाथ खड़े कर दिए हैं. कहा है कि मरीज को शाम 5 बजे तक किसी अन्य जगह शिफ्ट करें. यहां पर ऑक्सीजन नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रकाश हॉस्पिटल प्रबंधन ने ईएसआई अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही है, लेकिन वह भी ऐसा ही अस्पताल से ही होकर आ रही हैं. वहां पर बेड की व्यवस्था नहीं है.

नई दिल्ली/नोएडाः कैलाश के बाद अब सेक्टर-34 स्थित प्रकाश हॉस्पिटल में भी सांसो की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. यहां ऑक्सीजन खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है. ऐसे में हॉस्पिटल में भर्ती 50 कोविड संक्रमितों पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने एडमिट मरीजों को शाम 6 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है.

प्रकाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी

हालांकि, मौके पर पहुंचे सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने सभी तीमारदारों को आश्वासन देते हुए कहा है कि मरीजों को पूरी देखभाल के साथ अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा. CDO ने कहा कि कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन प्रकाश हॉस्पिटल को ऑक्सीजन दिलाने में हर संभव मदद कर रहा है.

ये भी पढ़ेंःनोएडा चाइल्ड PGI में तैयार खड़ा ऑक्सीजन प्लांट, 6 साल में नहीं हो सका शुरू


कहां ले जाएं ?

प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की तीमारदार अपूर्वा ने बताया कि अस्पताल ने हाथ खड़े कर दिए हैं. कहा है कि मरीज को शाम 5 बजे तक किसी अन्य जगह शिफ्ट करें. यहां पर ऑक्सीजन नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रकाश हॉस्पिटल प्रबंधन ने ईएसआई अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही है, लेकिन वह भी ऐसा ही अस्पताल से ही होकर आ रही हैं. वहां पर बेड की व्यवस्था नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.