नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद नोएडा के सेक्टर 31 रोटरी ब्लड बैंक ने उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के तहत दिव्यांगों को कृत्रिम पैर और पोलियो कैलिपर बांटे. समाज की बेहतरी के लिए संस्था ने उड़ान पहल के जरिए दिव्यांगों को उनके पैरों पर खड़े होने और उनके हौसलों को पंख लगाने का काम किया है.
नोएडा के रोटरी ब्लड बैंक के प्रेसिडेंट शशांक अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांगों को कृत्रिम पैर लगाने के लिए शिविर लगाया गया था. तीन दिन तक ये कार्यक्रम चला, जिसमें पहले दिन दिव्यांगों को रजिस्ट्रेशन कर जांच की गई.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उड़ान पहल के तहत ये पहला कार्यक्रम था. संस्था चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद हो. इस तरीके का यह पहला कार्यक्रम है और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम निरंतर क्लब की तरफ से किए जाएंगे.