नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह चौहान के एक फरमान के बाद चौतरफा विरोध शुरू हो गया है. जिलाधिकारी ने अपने अधिकार में आने वाले विभागों को मीडिया से सूचनाएं साझा ना करने का फरमान जारी किया है.
फरमान जारी करने के बाद से ही उनका विरोध हो रहा है. कुछ इसे अघोषित आपातकाल की स्थिति बता रहे हैं तो कुछ जिलाधिकारी का तुगलकी फरमान.
मीडिया से ना करें कोई जानकारी साझा
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने 30 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर के सभी सरकारी विभागों के कार्यालय को आदेश जारी कर निर्देश दिया है कि कोई भी विभाग उनकी अनुमति के बिना मीडिया को कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराएगा.
इस फरमान के बाद कई राजनेता मौजूदा सरकार पर सवाल खड़े करने लगे हैं. उनका कहना है कि जिला अधिकारी का यह फरमान कहीं न कहीं प्रशासन के कारनामों पर शक पैदा करता है.