ETV Bharat / city

नोएडा में प्याज ने लगाया 'शतक', 'बिक्री में भारी गिरावट आई'

नोएडा में प्याज की बिक्री पर आई भारी गिरावट क्योंकि प्याज के कीमतें आसमान छू रही हैं. फिलहाल प्याज 100 रुपये किलो बेचा जा रहा है.

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 12:17 PM IST

100 रुपये किलो हुई प्याज की कीमत

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में प्याज ने मारा 'शतक'. जी हां! खुदरा बाजार में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं नोएडा के तमाम सेक्टरों में प्याज 80 रुपये से 100 किलो बिक रहा है. ऐसे में लोगों के घर से प्याज गायब हो गया, वहीं सब्ज़ी की ठेलियों से भी प्याज नदारद है. नोएडा सेक्टर 5 की हरौला मार्केट में ठोक विक्रेता कल्लू बताते हैं कि उन्होंने प्याज रखना बंद कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज खरीदने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है.

100 रुपये किलो हुई प्याज की कीमत

पहले 4 हजार किलो बेचते थे प्याज
उन्होंने बताया कि पहले वे प्याज 70 से 100 कट्टे (बोरा) बेच देते थे. एक कट्टा 50 किलो का था यानी तकरीबन 4000 किलो प्याज की बिक्री होती थी लेकिन स्थिति अब यह है कि उन्होंने प्याज रखना ही बंद कर दिया है. लगातार बढ़ते दामों के चलते प्याज की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

onion rate 100 rs in noida uttar pradesh
दुकानों में रखें प्याज के बोरे

बेमौसम बारिश से पैदावर घटी
सेक्टर 5 हरौला मंडी में दुकान वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर से प्याज के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जो अब अपने चरम पर हैं इससे बिक्री पर काफी फर्क पड़ा है. जानकारों की माने तो राजस्थान, महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बरसात से प्याज की पैदावार घटी है.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में प्याज ने मारा 'शतक'. जी हां! खुदरा बाजार में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं नोएडा के तमाम सेक्टरों में प्याज 80 रुपये से 100 किलो बिक रहा है. ऐसे में लोगों के घर से प्याज गायब हो गया, वहीं सब्ज़ी की ठेलियों से भी प्याज नदारद है. नोएडा सेक्टर 5 की हरौला मार्केट में ठोक विक्रेता कल्लू बताते हैं कि उन्होंने प्याज रखना बंद कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज खरीदने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है.

100 रुपये किलो हुई प्याज की कीमत

पहले 4 हजार किलो बेचते थे प्याज
उन्होंने बताया कि पहले वे प्याज 70 से 100 कट्टे (बोरा) बेच देते थे. एक कट्टा 50 किलो का था यानी तकरीबन 4000 किलो प्याज की बिक्री होती थी लेकिन स्थिति अब यह है कि उन्होंने प्याज रखना ही बंद कर दिया है. लगातार बढ़ते दामों के चलते प्याज की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

onion rate 100 rs in noida uttar pradesh
दुकानों में रखें प्याज के बोरे

बेमौसम बारिश से पैदावर घटी
सेक्टर 5 हरौला मंडी में दुकान वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर से प्याज के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जो अब अपने चरम पर हैं इससे बिक्री पर काफी फर्क पड़ा है. जानकारों की माने तो राजस्थान, महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बरसात से प्याज की पैदावार घटी है.

Intro:नोएडा में प्याज ने मारा 'शतक', प्याज की बिक्री पर आई भारी गिरावट। खुदरा बाजार में प्याज 50 से ₹60 किलो बिक रहा है वही नोएडा के तमाम सेक्टरों में प्याज 80 रुपये से 100 किलो बिक रहा है। ऐसे में लोगों के घर से प्याज गायब हो गया, वहीं सब्ज़ी की ठेलियों से भी प्याज़ नदारत है।


Body:नोएडा सेक्टर 5 की हरौला मार्केट में ठोक विक्रेता कल्लू बताते हैं कि उन्होंने प्याज़ रखना बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज खरीदने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि पहले प्याज 70 से 100 कट्ठा बिक जाता था। एक कट्टा 50 किलो का था यानी तकरीबन 4000 किलो प्याज की बिक्री होती थी लेकिन स्थिति अब यह है कि उन्होंने प्याज रखना ही बंद कर दिया है। लगातार बढ़ते दामों के चलते प्याज की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है।


Conclusion:सेक्टर 5 हरौला मंडी में दुकान वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर से प्याज के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो अब अपने चरम पर हैं इससे बिक्री पर काफी फर्क पड़ा है। जानकारों की माने तो राजस्थान, महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बरसात से प्याज की पैदावार घटी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.