नई दिल्ली/नोएडा: गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रबंधक द्वारा लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्टाफ का 5 महीने का वेतन नहीं देने एवं नौकरी से निकालने के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया ने मोर्चा संभाल लिया है.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जिलाधिकारी मुख्यालय सूरजपुर के प्रांगण में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर विरोध दर्ज किया.
जिला अधिकारी से भी मिले, नहीं हुई कोई कार्रवाई
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गलगोटिया कॉलेज में लैब टेक्नीशियन एवं विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने 2 जुलाई और 9 अगस्त को जिलाधिकारी को पत्र देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी.
आलोक नागर ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के मामले में संगठन के कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों ने कई बार एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ.
एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ता
कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन गलगोटिया कॉलेज के इस शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय भूख हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज किया है.
गलगोटिया कॉलेज के कर्मचारी देवेंद्र यादव ने बताया कि कॉलेज के द्वारा वेतन नहीं देने एवं नौकरी से निकालने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. रोजी रोटी का संकट आ चुका है. अगर समस्या का समाधान जिला प्रशासन ने नहीं किया तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की जाएगी.
यह रहे उपस्थित
इस दौरान बलराज हूण, संजय भैया, आलोक नागर, देवेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, प्रेम प्रधान, अजय नागर, रिंकू बैसला, नीरज भाटी, निशांत तिवारी, बंटी कुमार, मुन्नी देवी, नफीस अहमद, अभिषेक टाइगर, ओंकार सोलंकी, एडवोकेट अमित कुमार, राकेश नागर, ओम प्रकाश यादव, नरोत्तम सिंह, खेमचंद वर्मा, अजय विश्वामित्र, बंटी कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.