नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में रेलवे रोड स्थित अग्रसेन कॉलेज के मैदान में मुठभेड़ हुई. इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया. घायल बदमाश ने नाम सोमीन बताया है. उस पर चोरी, लूट, डकैती, मर्डर आदि के ढाई दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है.
जानकारी जुटा रही पुलिस
मुठभेड़ में दादरी निवासी बदमाश सोमीन को पुलिस की गोली लगने से घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है. उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की जा रही है. वहीं, घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारियों के बारे में पुलिस पता कर रही है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा: बिजली विभाग का करोड़ों रुपये बकाया, 15 सरकारी विभागों की अनदेखी
कई मुकदमे हैं दर्ज
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी पर गैंगस्टर के मुकदमे भी दर्ज हैं. वह थाना दादरी से हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. इसके द्वारा दर्जनों वारदातों को अब तक अंजाम दिया गया है. इसके साथी की तलाश की जा रही है.