ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस थाना क्षेत्र के गैलेक्सी वेगा गोल चक्कर के पास रूटीन वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार एक युवक दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका और बाइक की जांच की तो युवक द्वारा बाइक के संबंध में उचित उत्तर नहीं दे पाया, पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने बाइक चोरी की होना बताया. वहीं पुलिस के और पूछताछ में युवक की निशानदेही पर दो अन्य बाइक भी बरामद की गई, जो बिसरख थाना क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य जगह से चोरी की गई है.
बिसरख थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस द्वारा चोरी करने वाला 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 3 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं. थाना बिसरख पुलिस द्वारा एक चोर नितिन प्रताप पुत्र जयप्रकाश को गेलैक्सी वेगा गोल चक्कर थाना बिसरख क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से तीन बाइक रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 एन 3154, ग्लैमर चेसिंस नम्बर एमबीएलजेए 6 ई एस 95 बी 09217 और स्पलैंडर प्लस जिस पर चैसिस नम्बर एमबीएलएचए 10 ई जेड ए 9 ई 01658 के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस ने धारा 414 और धारा 379,411 मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
थाना प्रभारी का कहना
चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए युवक के संबंध में थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का वाहन चोर है. इसकी निशानदेही पर जहां तीन मोटर साइकिल बरामद की गई हैं. वहीं पूछताछ की जा रही है कि इसके द्वारा अब तक कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है और किन किन जगहों से वाहनों को चोरी किया गया है. इसके साथ ही इसके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है.