नई दिल्ली/नोएडा: वैलेंटाइन डे के दिन प्यार को जताने वाले गुलाब के फूल की कालाबाज़ारी हो रही थी. रोज़ 20 रुपये में बिकने वाला लाल गुलाब आज 40 रुपये में बेचा जा रहा था.
आज के दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका से प्यार का इज़हार करते हैं और अपने दिल की बात प्रेमिका तक पहुंचाते है और लाल गुलाब को प्यार की निशानी से माना जाता है.
आज के दिन लाल गुलाब की बढ़ी हुई मांग की वजह से ये फूल 20 की जगह 40 रुपये में बेचा जा रहा था. इस वैलेंटाइन डे पर गुलाब के फूल की बिक्री आसमान छू रही थी.