नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मंगलवार शाम को पुलिसकर्मियों ने जम्मू और कश्मीर मामले में आतंकी खतरे को संज्ञान में लेते हुए 15 अगस्त पर सुरक्षा के लिए जिले के विभिन्न होटल, मॉल, सराय, लॉज, गेस्ट हाउस, मैट्रो स्टेशन, बस और ऑटो स्टैंड समेत दूसरे स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया.
'सरप्राइज चेकिंग' कर रही नोएडा पुलिस
नगर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों ने 15 अगस्त को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इस चेकिंग अभियान में पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम, मेटल डिटेक्टर और भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
पुलिस के आलाधिकारिओं ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के ही दिन रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर पब्लिक प्लेस, होटल, मॉल, सराय, लॉज, गेस्ट हाउस, मैट्रो स्टेशन, बस स्टैण्ड, ऑटो स्टैण्ड पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है.