ETV Bharat / city

एमवी एक्ट के बाद 10 गुना बढ़ी लाइसेंस धारकों की संख्या

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 3:23 PM IST

नोएडा में नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है. करीब 5000 लोगों को वेटिंग पर रखा हुआ है. एक से दो दिन बाद ऑनलाइन ड्राइविंग परीक्षा के लिए मिलने वाला टाइम स्लॉट अब 1 महीने के बाद का मिल रहा है.

एमवी एक्ट के बाद 10 गुना बढ़ी लाइसेंस धारकों संख्या, etv bharat

नई दिल्ली/नोएडा: न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की अचानक भीड़ बढ़ गई है. एक से दो दिन बाद ऑनलाइन ड्राइविंग परीक्षा के लिए मिलने वाला टाइम स्लॉट अब 1 महीने और इससे बाद का मिल रहा है.

नोएडा में DL बनवाने वाले लोगों की लगी भीड़

5000 लोगों को रखा है वेटिंग पर
नोएडा के परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करीब पांच हजार लोगों को वेटिंग पर रखा है. रोजाना औसतन 300 लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करते हैं. इसमें करीब 200 लोग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और 100 लोग स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म भरते हैं.

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग में ऑनलाइन परीक्षा होती है. इसके लिए मोबाइल पर विभाग की ओर से तारीख और टाइम स्लॉट मिलता है.

बॉयोमीट्रिक प्रक्रिया में भी करना पड़ रहा है इंतजार
नोएडा के एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इतने अधिक आवेदन हो गए हैं कि परीक्षा के लिए 25 दिन और इसके बाद का समय देना पड़ रहा है. वहीं, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की बॉयोमीट्रिक प्रक्रिया के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है.

परिवहन विभाग में लोग जल्द स्लॉट मिलने के लिए निवेदन कर रहे हैं लेकिन भीड़ के कारण यह संभव नहीं हो रहा है. परिवहन अधिकारियों ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस छह महीने तक मान्य होता है, इसके बाद स्थाई डीएल बनवाना अनिवार्य है.

स्थायी ड्राइविंग टेस्ट के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पहले ज्यादातर लोगों का एक दिन में ही टेस्ट ले लिया जाता था लेकिन अब ज्यादा आवेदक होने के कारण तीन से चार दिन बाद बुलाया जा रहा है. ड्राइविंग टेस्ट में पास होने के बाद लखनऊ से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक के घर पहुंचता है.

नई दिल्ली/नोएडा: न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की अचानक भीड़ बढ़ गई है. एक से दो दिन बाद ऑनलाइन ड्राइविंग परीक्षा के लिए मिलने वाला टाइम स्लॉट अब 1 महीने और इससे बाद का मिल रहा है.

नोएडा में DL बनवाने वाले लोगों की लगी भीड़

5000 लोगों को रखा है वेटिंग पर
नोएडा के परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करीब पांच हजार लोगों को वेटिंग पर रखा है. रोजाना औसतन 300 लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करते हैं. इसमें करीब 200 लोग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और 100 लोग स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म भरते हैं.

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग में ऑनलाइन परीक्षा होती है. इसके लिए मोबाइल पर विभाग की ओर से तारीख और टाइम स्लॉट मिलता है.

बॉयोमीट्रिक प्रक्रिया में भी करना पड़ रहा है इंतजार
नोएडा के एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इतने अधिक आवेदन हो गए हैं कि परीक्षा के लिए 25 दिन और इसके बाद का समय देना पड़ रहा है. वहीं, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की बॉयोमीट्रिक प्रक्रिया के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है.

परिवहन विभाग में लोग जल्द स्लॉट मिलने के लिए निवेदन कर रहे हैं लेकिन भीड़ के कारण यह संभव नहीं हो रहा है. परिवहन अधिकारियों ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस छह महीने तक मान्य होता है, इसके बाद स्थाई डीएल बनवाना अनिवार्य है.

स्थायी ड्राइविंग टेस्ट के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पहले ज्यादातर लोगों का एक दिन में ही टेस्ट ले लिया जाता था लेकिन अब ज्यादा आवेदक होने के कारण तीन से चार दिन बाद बुलाया जा रहा है. ड्राइविंग टेस्ट में पास होने के बाद लखनऊ से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक के घर पहुंचता है.

Intro:नए एमवी एक्ट लागू होने के बाद यातायात नियम तोड़ने पर दस गुना तक अधिक जुर्माना बढ़ा लागू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की अचानक भीड़ बढ़ गई है। एक से दो दिन बाद ऑनलाइन ड्राइविंग परीक्षा के लिए मिलने वाला टाइम स्लॉट अब 1 महीने इससे बाद का मिल रहा है।


Body: नोएडा के परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करीब पांच हजार लोगों को वेटिंग पर रखा है। रोजाना औसतन 300 लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करते हैं। इसमें करीब 200 लोग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और 100 लोग स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म भरते हैं। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग में ऑनलाइन परीक्षा होती है। इसके लिए मोबाइल पर विभाग की ओर से तारीख और टाइम स्लॉट मिलता है।

नोएडा के एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इतने अधिक आवेदन हो गए हैं कि परीक्षा के लिए 25 दिन और इसके बाद का समय देना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि करीब पांच हजार लोग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा के लिए वेटिंग में हैं। वहीं, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की बॉयोमीट्रिक प्रक्रिया के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। परिवहन विभाग में लोग जल्द स्लॉट मिलने के लिए निवेदन कर रहे हैं लेकिन भीड़ के कारण यह संभव नहीं हो रहा है।

Conclusion:परिवहन अधिकारियों ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस छह महीने तक मान्य होता है, इसके बाद स्थायी डीएल बनवाना अनिवार्य है। स्थायी ड्राइविंग टेस्ट के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। पहले ज्यादातर लोगों का एक दिन में ही टेस्ट ले लिया जाता था लेकिन अब ज्यादा आवेदक होने के कारण तीन से चार दिन बाद बुलाया जा रहा है। ड्राइविंग टेस्ट में पास होने के बाद लखनऊ से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक के घर पहुंचता है।

बाईट : ए के पांडेय ( एआरटीओ नोएडा )
Last Updated : Sep 20, 2019, 3:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.