नई दिल्ली/नोएडा: न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की अचानक भीड़ बढ़ गई है. एक से दो दिन बाद ऑनलाइन ड्राइविंग परीक्षा के लिए मिलने वाला टाइम स्लॉट अब 1 महीने और इससे बाद का मिल रहा है.
5000 लोगों को रखा है वेटिंग पर
नोएडा के परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करीब पांच हजार लोगों को वेटिंग पर रखा है. रोजाना औसतन 300 लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करते हैं. इसमें करीब 200 लोग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और 100 लोग स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म भरते हैं.
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग में ऑनलाइन परीक्षा होती है. इसके लिए मोबाइल पर विभाग की ओर से तारीख और टाइम स्लॉट मिलता है.
बॉयोमीट्रिक प्रक्रिया में भी करना पड़ रहा है इंतजार
नोएडा के एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इतने अधिक आवेदन हो गए हैं कि परीक्षा के लिए 25 दिन और इसके बाद का समय देना पड़ रहा है. वहीं, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की बॉयोमीट्रिक प्रक्रिया के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है.
परिवहन विभाग में लोग जल्द स्लॉट मिलने के लिए निवेदन कर रहे हैं लेकिन भीड़ के कारण यह संभव नहीं हो रहा है. परिवहन अधिकारियों ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस छह महीने तक मान्य होता है, इसके बाद स्थाई डीएल बनवाना अनिवार्य है.
स्थायी ड्राइविंग टेस्ट के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पहले ज्यादातर लोगों का एक दिन में ही टेस्ट ले लिया जाता था लेकिन अब ज्यादा आवेदक होने के कारण तीन से चार दिन बाद बुलाया जा रहा है. ड्राइविंग टेस्ट में पास होने के बाद लखनऊ से ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक के घर पहुंचता है.