नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में दो और कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसी के साथ अब गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित की संख्या 60 हो गई है. बता दें कि नोएडा के चौड़ा रघुनाथपुर गांव में एक महिला और सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसायटी में एक युवक वायरस से संक्रमित पाया गया है.
कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 60
गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 60 हो गई है. जिले में 2 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित होने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
महिला के पति को था कोरोना
महिला नोएडा के चौड़ा रघुनाथपुर गांव की रहने वाली है, संक्रमित महिला के पति को कोरोना वायरस की पुष्टि पहले हो चुकी है. फिलहाल दोनों का इलाज किया जा रहा है और उन्हें क्वारेनटाइन वॉर्ड में रखा गया है. वहीं दूसरा मामला सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी से आया है. इसी सोसाइटी में पूर्व में जिस परिवार के सदस्यों कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ था यह व्यक्ति भी उसी परिवार का सदस्य है.
फिलहाल महिला और पुरुष को कयूरेंटीन वार्ड में रखा गया है। 14 दिन तक स्वास्थ्य विभाग विभाग निगरानी में रखेगा. अब तक गौतमबुद्ध नगर में जितने भी कोरोना संक्रमित मिले उनमें से 70 फीसदी लोग सीजफायर कंपनी से हैं.