ETV Bharat / city

बाइक सवार बदमाशों ने लूटी कार, 1 किलो सोना मिला तो कार छोड़कर फरार हुए आरोपी - समाचार

नोएडा से कार लूटने की खबर सामने आई है. लूटी गई गाड़ी में 1 किलो सोना था, जिसे लेकर बदमाश फरार हो गए.

कार छोड़कर फरार हुए आरोपी
author img

By

Published : May 21, 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने एनएसईजेड कंपनी के कर्मचारियों से कार सहित एक किलो सोना लूट लिया. बदमाशों ने घटनास्थल के कुछ दूर कार को छोड़ दिया और सोना लेकर फरार हो गए.

वारदात कोतवाली फेज-टू क्षेत्र के सेक्टर-82 में हुई. नीले रंग की ये कार एनएसईजेड स्थित दिव्या क्रिएशन कंपनी की है. इस कंपनी का ओखला, दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम है.

बंदूक की नोक पर 1 किलो सोने के साथ लूटी कार

बंदूक की नोक पर लूटी कार

कंपनी दिल्ली में सोने की ज्वेलरी का निर्माण करती है. सोमवार शाम को कंपनी के कर्मचारी अभय और अरविंद कंपनी का एक किलो सोना लेकर कार से दिल्ली जा रहे थे. वे सेक्टर-82 के पास पान की एक दुकान पर कार रोककर कुछ समान खरीद रहे थे, उस दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां आए और गन प्वाइंट पर कार लूट ली.

सेक्टर-110 में बदमाशों ने कार छोड़ दी और सोना लेकर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि 100 नंबर पर एक कार लूटने की सूचना मिली थी, जिसे हमारी टीम ने कुछ ही देर में रिकवर कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने एनएसईजेड कंपनी के कर्मचारियों से कार सहित एक किलो सोना लूट लिया. बदमाशों ने घटनास्थल के कुछ दूर कार को छोड़ दिया और सोना लेकर फरार हो गए.

वारदात कोतवाली फेज-टू क्षेत्र के सेक्टर-82 में हुई. नीले रंग की ये कार एनएसईजेड स्थित दिव्या क्रिएशन कंपनी की है. इस कंपनी का ओखला, दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम है.

बंदूक की नोक पर 1 किलो सोने के साथ लूटी कार

बंदूक की नोक पर लूटी कार

कंपनी दिल्ली में सोने की ज्वेलरी का निर्माण करती है. सोमवार शाम को कंपनी के कर्मचारी अभय और अरविंद कंपनी का एक किलो सोना लेकर कार से दिल्ली जा रहे थे. वे सेक्टर-82 के पास पान की एक दुकान पर कार रोककर कुछ समान खरीद रहे थे, उस दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां आए और गन प्वाइंट पर कार लूट ली.

सेक्टर-110 में बदमाशों ने कार छोड़ दी और सोना लेकर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि 100 नंबर पर एक कार लूटने की सूचना मिली थी, जिसे हमारी टीम ने कुछ ही देर में रिकवर कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में है.


बाइक सवार बदमाशो के हाथ लूटी हुई कार में हाथ लगा एक किलो सोना,  तो बदमाशो ने कार को फेंक सोना लेकर हुए फरार  

 

Noida : नोएडा के फेज 2 में बाइक सवार बदमाशों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला जब एनएसईजेड स्थित के कंपनी कर्मचारियों से कार सहित एक किलो सोना लूट लिया। बदमाशों ने घटनास्थल के कुछ दूर कार को छोड़ दिया और सोना लेकर बाइक से फरार हो गए। वारदात कोतवाली फेज-टू क्षेत्र के सेक्टर-82 में हुई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

 

कोतवाली फेज 2 में खड़ी नीले रंग की यह रिट्ज़ एनएसईजेड स्थित दिव्या क्रिएशन कंपनी है। इस कंपनी का ओखला, दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम है। कंपनी दिल्ली में सोने से ज्वेलरी का निर्माण करती है। सोमवार शाम को कंपनी के कर्मचारी अभय व अरविंद कंपनी एक किलो सोना लेकर रिट्ज कार से एनएसईजेड से दिल्ली जा रहे थे। जब वे सेक्टर-82 के पास एक  पान की दुकान पर कार को रोक कर कुछ समान खरीद रहे थे उसी दौरान काली पल्सर सवार दो बदमाश वहां आए और दोनों कर्मचारियों को सरेआम गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद एक बदमाश कार और दूसरा बदमाश पल्सर से भाग गए।

बाइट : अभय कुमार (पीड़ित )

 

सेक्टर-110 में बदमाशों ने कार छोड़ दिया और सोना लेकर पल्सर से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि डायल 100 नंबर पर एक रिट्ज कार लूटने की सूचना मिली थी जिसे हमारी टीम ने कुछ ही देर में रिकवर कर ली लेकिन पीड़ित का कहना है कि कार के डैसबोर्ड में एक किलो सोना रखा था जो गायब है  पंजीकृत कर लिया है। और पूरे मामले की जाँच की जा रही है  

बाइट -- वैभव कृष्ण (एसएसपी गौतमबुद्ध नगर )

 

 कोतवाली फेज टू क्षेत्र बाइक सवार बदमाशो का पसंदीदा स्पॉट बन गया है। में लगातार बड़ी वारदात हो रही हैं। ज्वेलरी लूट से पहले एटीएम में लूट से लेकर कई वारदात हो चुकी हैं। स्थानीय लोग औद्योगिक सेक्टर में पुलिस पर गश्त नहीं लगाने के आरोप लगाते हैं। वहीं, औद्योगिक क्षेत्रों में रोजाना चेन स्नेचिंग व मोबाइल लूट की घटनाएं हो रही हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.