ETV Bharat / city

नोएडा में हार गया कोरोना! बीते 24 घंटे में नहीं आया कोई केस - महामारी पर अंकुश

नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं आया और न ही किसी की मौत हुई है. प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में फिलहाल कुल 7 कोरोना मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

not-a-single-new-case-of-corona-came-in-noida-in-24-hours
कोरोना की रफ्तार थमी: नोएडा में 24 घंटे में नहीं आया कोरोना का एक भी नया मामला
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 9:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा नोएडा कोरोना के मामले में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में तीसरे स्थान पर चल रहा है. पहले स्थान पर लखनऊ है तो दूसरे स्थान पर मेरठ है. लेकिन नोएडा में कोरोना से संक्रमितों की तादाद में कमी आ रही है. शुक्रवार को जारी प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अब महज आधा दर्जन लोग ऐसे हैं जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं. उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना से संक्रमित कोई भी नया केस सामने नहीं आया है. 24 घंटे में किसी अस्पताल से कोई डिस्चार्ज भी नहीं हुआ है. राहत की बात यह भी है कि किसी की मौत भी कोरोना वायरस से नहीं हुई है.



अब तक डिस्चार्ज होने वालों की तादाद 62 हजार 882 पहुंच गई है. जिले के लिए राहत की बात यह भी है कि कोरोना वायरस से 24 घंटे के अंदर किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन अब तक मरने वालों की संख्या 467 हो गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले में 7 लोग अभी भी ऐसे हैं, जिनका कोरोना का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.


इसे भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिरावट, देखें अंतिम निवास से ग्राउंड रिपोर्ट


गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि जनपद में दीपावली के पर्व पर बाजारों में भीड़-भाड़ होने के बावजूद एक भी केस कोरोना का सामने नहीं आया है. फिलहाल प्रशासन हर उस बेहतर कदम को उठाने में लगा हुआ है, जिससे महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.

विश्वसनीय ख़बरों के लिए करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली/नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा नोएडा कोरोना के मामले में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में तीसरे स्थान पर चल रहा है. पहले स्थान पर लखनऊ है तो दूसरे स्थान पर मेरठ है. लेकिन नोएडा में कोरोना से संक्रमितों की तादाद में कमी आ रही है. शुक्रवार को जारी प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अब महज आधा दर्जन लोग ऐसे हैं जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं. उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना से संक्रमित कोई भी नया केस सामने नहीं आया है. 24 घंटे में किसी अस्पताल से कोई डिस्चार्ज भी नहीं हुआ है. राहत की बात यह भी है कि किसी की मौत भी कोरोना वायरस से नहीं हुई है.



अब तक डिस्चार्ज होने वालों की तादाद 62 हजार 882 पहुंच गई है. जिले के लिए राहत की बात यह भी है कि कोरोना वायरस से 24 घंटे के अंदर किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन अब तक मरने वालों की संख्या 467 हो गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले में 7 लोग अभी भी ऐसे हैं, जिनका कोरोना का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.


इसे भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिरावट, देखें अंतिम निवास से ग्राउंड रिपोर्ट


गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि जनपद में दीपावली के पर्व पर बाजारों में भीड़-भाड़ होने के बावजूद एक भी केस कोरोना का सामने नहीं आया है. फिलहाल प्रशासन हर उस बेहतर कदम को उठाने में लगा हुआ है, जिससे महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.

विश्वसनीय ख़बरों के लिए करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.