नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में (suicide in noida district hospital premises) उत्तर प्रदेश होम्योपैथी विभाग की डिप्टी डायरेक्टर (लखनऊ) डा. सीमा यादव की पुत्रवधू एलेन लैमकेट लेपचा ने आत्महत्या कर ली (Daughter in law of Deputy Director commits suicide). लेपचा का पति नवदीप यादव एयर इंडिया में केबिन क्रू अटेंडेंट है. घटना के वक्त आवास में डा. सीमा यादव का पुत्र नवदीप यादव, पुत्र वधु एलेन लैमकेट लेपचा और पुत्र कुशाग्र यादव था. जिले में तैनाती के दौरान डा. सीमा यादव को जिला अस्पताल परिसर में आवास मिला था. जून में पदोन्नति के बाद वह लखनऊ चली गई.
नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार एयरलाइन में ड्यूटी के दौरान नवदीप की मुलाकात गंगटोक निवासी एलन नेमिकेट लेपचा से हुई थी. करीब साढ़े चार वर्ष पहले नवदीप ने एलेन लैमकेट से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों डॉक्टर सीमा के नोएडा जिला अस्पताल परिसर वाले आवास में रह रहे थे. एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि बुधवार की रात महिला और उसका पति अलग-अलग कमरे में सो रहे थे. देर रात पति जब महिला के कमरे में पहुंचा तो वह फंदे से लटकी हुई मिली.
इसे भी पढ़ेंः नोएडा की गालीबाज महिला भव्या राय को कोर्ट से मिली जमानत
घर में मौजूद छाेटे भाई की मदद से नवदीप ने पत्नी को फंदे से नीचे उतार और अस्पताल ले गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के आवासीय परिसर में खुदकुशी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में सामने आया है कि करीब साढ़े तीन साल पहले महिला ने नौकरी छोड़ दी थी. वह घर पर रह रही थी. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. महिला के स्वजन को सूचित कर दिया गया है.