ETV Bharat / city

महिला ने पुलिस चौकी के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, छेड़छाड़ से थी परेशान

नोएडा की एक चौकी के सामने ही छेड़खानी के मामले में सुनवाई नहीं होने से परेशान महिला ने खुद को आग लगा ली. घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

महिला ने पुलिस चौकी के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
महिला ने पुलिस चौकी के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 1:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा स्थित एक पुलिस चौकी के सामने ही एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया. यह मामला नोएडा फेज-2 थाने की एनएसईजेड चौकी का है, जहां एक विवाहित महिला ने छेड़खानी की शिकायत पर कोई सुनवाई न होने से परेशान होकर और ससुराल वालों के उत्पीड़न से आहत होकर बीते मंगलवार आत्मदाह का प्रयास किया. घटना का एक CCTV Footage भी सामने आया है. वहीं पुलिस इसे उधार के पैसों का मामला बता रही है.

घटना में महिला का 40 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है. गंभीर रूप से झुलसी पीड़ित महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा आरोपी और पीड़ित पक्ष को समझौते के लिए चौकी बुलाया गया था, जहां उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया.

महिला ने पुलिस चौकी के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

मामले में पीड़ित महिला का आरोप है कि 14 साल पहले उसके ससुर द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई थी. इस संदर्भ में पीड़ित ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, यहां तक कि कोर्ट के माध्यम से मुकदमा भी दर्ज कराया था. बावजूद इसके शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की गई थी. ऐसे में इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस चौकी के सामने ही आत्मदाह का प्रयास किया.

पीड़ित महिला के पति सोनू ने बताया कि उसके चार भाई और पिता मंगत सभी मिलकर पत्नी के साथ मारपीट और छेड़खानी करते थे. ये काम वे गांव के कुछ दबंगों के कहने पर करते थे. सोनू ने आरोप लगाया कि शादी के दो साल बाद ही मारपीट का ये सिलसिला शुरू हुआ. वे इस शादी से नाखुश थे और बहकावे में आकर पत्नी के साथ मारपीट करते रहे. पीड़ित पति-पत्नी ने थाने में मामले को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस एक्शन लेने की बजाए आरोपी पक्ष का ही साथ देती रही.

अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि महिला ने 20 फरवरी को शिकायत दी थी. गांव के ही दो युवक सुमित और नीरज उसे गांव में बदनाम कर रहे हैं और वह उसके साथ अभद्रता करते हैं. पुलिस के मुताबिक, जिस युवक पर आरोप था वह महिला का सगा देवर है. पुलिस ने बताया कि नीरज और महिला में पैसे को लेकर विवाद हुआ था. नीरज और उसकी पत्नी ज्योति ने भी महिला पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था. इसके बाद मामले की जांच थाने की ही एक महिला उपनिरीक्षक कर रही थी और रविवार को थाने में ही दोनों पक्षों को बुलाया गया था. इसके बाद दोनों ने आपस में ही मामले को निपटाने की बात की थी. इसके बाद मंगलवार को महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. इसकी जांच एसीपी को सौंपी है. जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा स्थित एक पुलिस चौकी के सामने ही एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया. यह मामला नोएडा फेज-2 थाने की एनएसईजेड चौकी का है, जहां एक विवाहित महिला ने छेड़खानी की शिकायत पर कोई सुनवाई न होने से परेशान होकर और ससुराल वालों के उत्पीड़न से आहत होकर बीते मंगलवार आत्मदाह का प्रयास किया. घटना का एक CCTV Footage भी सामने आया है. वहीं पुलिस इसे उधार के पैसों का मामला बता रही है.

घटना में महिला का 40 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है. गंभीर रूप से झुलसी पीड़ित महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा आरोपी और पीड़ित पक्ष को समझौते के लिए चौकी बुलाया गया था, जहां उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया.

महिला ने पुलिस चौकी के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

मामले में पीड़ित महिला का आरोप है कि 14 साल पहले उसके ससुर द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई थी. इस संदर्भ में पीड़ित ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, यहां तक कि कोर्ट के माध्यम से मुकदमा भी दर्ज कराया था. बावजूद इसके शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की गई थी. ऐसे में इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस चौकी के सामने ही आत्मदाह का प्रयास किया.

पीड़ित महिला के पति सोनू ने बताया कि उसके चार भाई और पिता मंगत सभी मिलकर पत्नी के साथ मारपीट और छेड़खानी करते थे. ये काम वे गांव के कुछ दबंगों के कहने पर करते थे. सोनू ने आरोप लगाया कि शादी के दो साल बाद ही मारपीट का ये सिलसिला शुरू हुआ. वे इस शादी से नाखुश थे और बहकावे में आकर पत्नी के साथ मारपीट करते रहे. पीड़ित पति-पत्नी ने थाने में मामले को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस एक्शन लेने की बजाए आरोपी पक्ष का ही साथ देती रही.

अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि महिला ने 20 फरवरी को शिकायत दी थी. गांव के ही दो युवक सुमित और नीरज उसे गांव में बदनाम कर रहे हैं और वह उसके साथ अभद्रता करते हैं. पुलिस के मुताबिक, जिस युवक पर आरोप था वह महिला का सगा देवर है. पुलिस ने बताया कि नीरज और महिला में पैसे को लेकर विवाद हुआ था. नीरज और उसकी पत्नी ज्योति ने भी महिला पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था. इसके बाद मामले की जांच थाने की ही एक महिला उपनिरीक्षक कर रही थी और रविवार को थाने में ही दोनों पक्षों को बुलाया गया था. इसके बाद दोनों ने आपस में ही मामले को निपटाने की बात की थी. इसके बाद मंगलवार को महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. इसकी जांच एसीपी को सौंपी है. जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Feb 23, 2022, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.