नई दिल्ली/नोएडा: पिछले कई दिनों से नोएडा में लगातार उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. इससे लोग काफी बेहाल महसूस कर रहे थे. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. देखते देखते दोपहर बाद बारिश शुरू हुई (rain in noida). झमाझम बारिश हुई. लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस किया. मौसम भी खुशनुमा हाे गया. हालांकि बारिश के कारण कई जगहाें पर जाम लग गया.
कुछ जगहाें पर जलभराव भी हाे गया (Water logging due to rain in Noida), जिससे आने जाने वाले लाेगाें काे परेशानी हुई. शुक्रवार दोपहर बाद नोएडा में हुई झमाझम बारिश के बाद जगह जगह नोएडा प्राधिकरण की पोल खोलते हुए जलजमाव होना शुरू हो गए, जिसके चलते लोगों को वाटर लॉगिंग की समस्या का सामना करना पड़ा. सड़कों पर वाटर लॉगिंग के चलते वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया. इसके साथ ही नोएडा के कई थाने और पुलिस चौकियों के कैंपस में भी जलभराव देखा गया.
इससे पहले 29 अगस्त काे बारिश हुई थी. 30 अगस्त के बाद से लगातार आसमान में तेज धूप निकलने के चलते उमस भरी गर्मी तेजी से पड़ रही थी. जिसके चलते लोग दिन हो या रात गर्मी से बेहाल हो रहे थे. शुक्रवार दोपहर बाद हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया और लोगों ने गर्मी से काफी राहत महसूस की (Noida Weather update). वहीं कुछ जगहों पर लोगों को बारिश में भीगते हुए भी देखा गया. छोटे छोटे बच्चे बारिश में स्नान कर रहे थे.